ETV Bharat / city

सैंज में स्वास्थ्य सुविधायों की कमी, परेशान ग्रामीणों ने सरकार से की ये मांग - कुल्लू में मेडिकल स्टाफ की कमी

सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर समिति अब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजने जा रही है. जिसमें सैंज घाटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की गई है.

people upset due to lack of health facilities in Sainj of kullu
समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:27 PM IST

कुल्लूः उपमंडल बंजार की तहसील सैंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सैंज संयुक्त संघर्ष समिति उग्र हो गई है. सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर समिति अब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजने जा रही है.

सैंज तहसील के तहत 15 पंचायतों को स्वास्थ्य की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की काफी कमी चल रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि पिछले साल संयुक्त संघर्ष समिति के संघर्ष के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन अब एक डॉक्टर का तबादला यहां से हड़ताल के लिए कर दिया गया है.

इसके चलते अब पूरे इलाके की जनता के स्वास्थ्य का जिम्मा एक डॉक्टर पर आ गया है. वहीं, बार-बार हो रही सैंज घाटी की अनदेखी के चलते संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार की निंदा की है. सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा का कहना है कि सैंज की जनता के साथ प्रदेश सरकार बार-बार छलावा किया रही है.

सैंज घाटी के कई गांव दुर्गम इलाकों में है. जहां से लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर सैंज पहुंचना पड़ रहा है, लेकिन यहां आने पर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. वहीं, बीते दिनों एक डॉक्टर का तबादला कर दिया गया और अब यहां एक डॉक्टर ही जनता की देक रेख के लिए है.

समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा का कहना है कि यहां पर प्रदेश सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड तो टांग दिया गया है, लेकिन यहां पर सुविधाएं अभी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपलब्ध करवाएं नहीं, तो घाटी के दौरे पर आने वाले विधायक सुरेंद्र शौरी का घेराव किया जाएगा.

बता दें कि बीते दिनों भी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें मरोड़ गांव के युवक को ग्रामीणों ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया था. ऐसे में सैंज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का होना बेहद जरूरी है.

कुल्लूः उपमंडल बंजार की तहसील सैंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सैंज संयुक्त संघर्ष समिति उग्र हो गई है. सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर समिति अब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजने जा रही है.

सैंज तहसील के तहत 15 पंचायतों को स्वास्थ्य की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की काफी कमी चल रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि पिछले साल संयुक्त संघर्ष समिति के संघर्ष के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन अब एक डॉक्टर का तबादला यहां से हड़ताल के लिए कर दिया गया है.

इसके चलते अब पूरे इलाके की जनता के स्वास्थ्य का जिम्मा एक डॉक्टर पर आ गया है. वहीं, बार-बार हो रही सैंज घाटी की अनदेखी के चलते संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार की निंदा की है. सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा का कहना है कि सैंज की जनता के साथ प्रदेश सरकार बार-बार छलावा किया रही है.

सैंज घाटी के कई गांव दुर्गम इलाकों में है. जहां से लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर सैंज पहुंचना पड़ रहा है, लेकिन यहां आने पर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. वहीं, बीते दिनों एक डॉक्टर का तबादला कर दिया गया और अब यहां एक डॉक्टर ही जनता की देक रेख के लिए है.

समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा का कहना है कि यहां पर प्रदेश सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड तो टांग दिया गया है, लेकिन यहां पर सुविधाएं अभी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपलब्ध करवाएं नहीं, तो घाटी के दौरे पर आने वाले विधायक सुरेंद्र शौरी का घेराव किया जाएगा.

बता दें कि बीते दिनों भी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें मरोड़ गांव के युवक को ग्रामीणों ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया था. ऐसे में सैंज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का होना बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.