ETV Bharat / city

खतरे में पतलीकूहल! लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - मनाली

कुल्लू के पतलीकूहल इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए लोगों ने रोष मार्च निकाल कर विरोध जाहिर किया है. लोगों ने सरकार से ब्यास नदी पर कंक्रीट की दीवार लगाने की मांग की है.

image
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 7:04 PM IST

कुल्लूः जिले के मनाली उपमंडल के पतलीकुहल को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए. स्थानीय लोगों ने हाथ में पोस्टर के साथ मार्च किया. उन्होंने सरकार से पतलीकुहल के साथ लगती ब्यास नदी के किनारों पर कंक्रीट की दीवार लगाने की मांग की है.

वीडियो रिर्पोट


बता दें कि बुधवार को बडाग्रां नाले के करीब बादल फटने से नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ गया था. इससे नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर जा पहुंचा. लोगों को भारी परेशानी के साथ समय काटना पड़ा. लोगों का कहना है कि यदि कंक्रीट की दीवार लगी होती तो नुकसान नहीं होना था.


लोगों ने बताया कि बीते साल भी बाढ़ आने से पतलीकूहल को काफी नुकसान पुहंचा था. उसके बाद से बड़ाग्रां नाले और ब्यास नदी के पानी का बहाव पतलीकूहल की तरफ आने लगा है.


बीते साल भी लोगों ने मांग रखी थी कि बड़ाग्रां नाले और ब्यास के पानी से पतलीकूहल को बचाने के लिए कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जाए. तब अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय लोगों को दीवार लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी अभी तक दीवार नहीं बन पाई है. इससे गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए.


लोगों ने कहा कि अगर जल्द कंक्रीट की दीवार का कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में पतलीकूहल व जटेहड़ बिहाल से आए लोग शामिल रहे.

ये भी पढ़े- सीएम कार्यालय में अटकी फाइल, भूतनाथ पुल 7 महीने से बंद

कुल्लूः जिले के मनाली उपमंडल के पतलीकुहल को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए. स्थानीय लोगों ने हाथ में पोस्टर के साथ मार्च किया. उन्होंने सरकार से पतलीकुहल के साथ लगती ब्यास नदी के किनारों पर कंक्रीट की दीवार लगाने की मांग की है.

वीडियो रिर्पोट


बता दें कि बुधवार को बडाग्रां नाले के करीब बादल फटने से नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ गया था. इससे नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर जा पहुंचा. लोगों को भारी परेशानी के साथ समय काटना पड़ा. लोगों का कहना है कि यदि कंक्रीट की दीवार लगी होती तो नुकसान नहीं होना था.


लोगों ने बताया कि बीते साल भी बाढ़ आने से पतलीकूहल को काफी नुकसान पुहंचा था. उसके बाद से बड़ाग्रां नाले और ब्यास नदी के पानी का बहाव पतलीकूहल की तरफ आने लगा है.


बीते साल भी लोगों ने मांग रखी थी कि बड़ाग्रां नाले और ब्यास के पानी से पतलीकूहल को बचाने के लिए कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जाए. तब अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय लोगों को दीवार लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी अभी तक दीवार नहीं बन पाई है. इससे गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए.


लोगों ने कहा कि अगर जल्द कंक्रीट की दीवार का कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में पतलीकूहल व जटेहड़ बिहाल से आए लोग शामिल रहे.

ये भी पढ़े- सीएम कार्यालय में अटकी फाइल, भूतनाथ पुल 7 महीने से बंद

Intro:कुल्लू
पतलीकूहल को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग
सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शनBody:
जिला कुल्लू के मनाली उपमंडल के तहत आने वाले पतलीकुहल को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। स्थानीय लोगों ने इस दौरान सरकार से पतलीकुहल के साथ लगती व्यास नदी के किनारों पर कंक्रीट की दीवार लगाने की मांग की। वही, दर्जनों लोगों द्वारा सरकार और प्रशाशन के खिलाफ शांति पूर्वक रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पतलीकूहल व जटेहड़ बिहाल के लगभग 500 लोगों ने भाग लिया और मांग रखी कि यदि शीघ्र ही कंक्रीट की दीवार का कार्य शुरू नहीं किया जाता तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बीते वर्ष बाढ़ आने से पतलीकूहल को काफी नुकसान पुहंचा था। उसके बाद से बड़ाग्रां नाले और ब्यास नदी के पानी का बहाव पतलीकूहल की तरफ आने लगा है। लोगों ने मांग रखी थी कि बड़ाग्रां नाले और ब्यास के पानी से पतलीकूहल को बचाने के लिए कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जाए। वही, अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय लोगों को दीवार लगाने का आश्वासन दिया था। परन्तु पूरा एक साल गुजरने के बाद भी अभी तक दीवार का निर्माण नहीं हुआ है। बुधवार को बडाग्रा नाले बादल फटने से जब बड़ाग्रां नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ गया तो इस नाले का सारा पानी लोगों के घरों में गुस गया और लोगों को पूरी रात या तो जाग कर कटनी पड़ी या फिर दूसरी जगह जा कर अपने रिश्तेदारों के पास जाना पड़ा। Conclusion:लोगों का कहना है कि यदि कंक्रीट की दीवार लगी होती तो उन्हें इस तरह रात को अपने आशियानें नहीं छोड़ने पड़ते। वही, स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से सरकार व प्रशासन से मांग रखी है कि जल्द से जल्द नदी के किनारे कंक्रीट की दीवार लगाई जाए। ताकि लोग अपने घरों में आराम से रह सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.