कुल्लूः जिले के मनाली उपमंडल के पतलीकुहल को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए. स्थानीय लोगों ने हाथ में पोस्टर के साथ मार्च किया. उन्होंने सरकार से पतलीकुहल के साथ लगती ब्यास नदी के किनारों पर कंक्रीट की दीवार लगाने की मांग की है.
बता दें कि बुधवार को बडाग्रां नाले के करीब बादल फटने से नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ गया था. इससे नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर जा पहुंचा. लोगों को भारी परेशानी के साथ समय काटना पड़ा. लोगों का कहना है कि यदि कंक्रीट की दीवार लगी होती तो नुकसान नहीं होना था.
लोगों ने बताया कि बीते साल भी बाढ़ आने से पतलीकूहल को काफी नुकसान पुहंचा था. उसके बाद से बड़ाग्रां नाले और ब्यास नदी के पानी का बहाव पतलीकूहल की तरफ आने लगा है.
बीते साल भी लोगों ने मांग रखी थी कि बड़ाग्रां नाले और ब्यास के पानी से पतलीकूहल को बचाने के लिए कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जाए. तब अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय लोगों को दीवार लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी अभी तक दीवार नहीं बन पाई है. इससे गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए.
लोगों ने कहा कि अगर जल्द कंक्रीट की दीवार का कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में पतलीकूहल व जटेहड़ बिहाल से आए लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़े- सीएम कार्यालय में अटकी फाइल, भूतनाथ पुल 7 महीने से बंद