ETV Bharat / city

कुल्लू में रोक के बाद भी पैराग्लाइडिंग जारी, हादसे से भी नहीं लिया सबक - प्रतिबंध के बाद भी पैराग्लाइडिंग जारी

प्रशासन के रोक के बाद भी जिला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग जारी है. बीते दिन एक पर्यटक की मौत हो गई थी, उसके बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया.

रोक के बाद भी पैराग्लाइडिंग जारी
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:41 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में रोक के बाद भी पैराग्लाइडिंग बदस्तूर जारी है. हालांकि बरसात के मौसम में इस पर पूरी तरह से बैन रहता है, लेकिन इसके बाद भी नियमों को दरकिनार कर गड़सा वैली में उड़ान बदस्तूर जारी है. बता दें कि 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी लोग अपनी मर्जी से उड़ान भर रहे हैं.

रोक के बाद भी पैराग्लाइडिंग जारी

बता दें कि अगस्त माह के आरंभ में एक पैराग्लाइडिंग के दौरान एक टूरिस्ट की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ दिनों तक गड़सा वैली में इस पर रोक लगी रही, लेकिन अब पैराग्लाइडिंग बदस्तूर जारी है. ऐसे में अब गड़सा वैली में नियमों को धत्ता बताकर उड़ाए जा रहे पैराग्लाइडर कहीं किसी की भी जान आफत में डाल सकते हैं.

कुल्लू: जिला कुल्लू में रोक के बाद भी पैराग्लाइडिंग बदस्तूर जारी है. हालांकि बरसात के मौसम में इस पर पूरी तरह से बैन रहता है, लेकिन इसके बाद भी नियमों को दरकिनार कर गड़सा वैली में उड़ान बदस्तूर जारी है. बता दें कि 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी लोग अपनी मर्जी से उड़ान भर रहे हैं.

रोक के बाद भी पैराग्लाइडिंग जारी

बता दें कि अगस्त माह के आरंभ में एक पैराग्लाइडिंग के दौरान एक टूरिस्ट की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ दिनों तक गड़सा वैली में इस पर रोक लगी रही, लेकिन अब पैराग्लाइडिंग बदस्तूर जारी है. ऐसे में अब गड़सा वैली में नियमों को धत्ता बताकर उड़ाए जा रहे पैराग्लाइडर कहीं किसी की भी जान आफत में डाल सकते हैं.

Intro:कुल्लू
प्रतिबंध के बाद भी हवा में उड़ रहे पैराग्लाइडरBody:


जिला कुल्लू में अगस्त माह के पहले सप्ताह में पैराग्लाइडिंग की उड़ान के दौरान पर्यटक की मौत के बाद भी पैराग्लाइडिंग बदस्तूर जारी है। हालांकि बरसात के मौसम में इस पर पूरी तरह से बेन रहता है, लेकिन इसके बावजूद नियमों को दरकिनार कर गड़सा वैली में यह उड़ाने बदस्तूर जारी है।
जानकारी के मुताबिक 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध रहता है लेकिन कुछ पैराग्लाइडर मनमर्जी मुताबिक उड़ान भरते हैं। इसी का नतीजा रहा है कि अगस्त माह के आरंभ में एक टूरिस्ट की मौत पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई और पायलट घायल हो गया था। इसके बाद प्रशासन ने बेशक सख्ती दिखाई लेकिन गड़सा वैली में प्रशासन की यह सख्ती नजर नहीं आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि इस बारे पहले पुलिस को सूचित भी किया गया था और पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके परजाकर उड़ान भरने वालों को ऐसा न करने की बात कही गई, लेकिन इसके बावजूद यह बदस्तूर जारी है। मानों पायलटों या इसके मालिकों को पुलिस और प्रशासन का कोई डर ही नहीं है। गौर रहे कि पूर्व में हुई दुर्घटना में भी पायलट पंजीकृत नहीं था और बिना नियमों के ही वह पैराग्लाइडिंग हो रही थी। ऐसे में अब गड़सा वैली में भी नियमों को धत्ता बताकर उड़ाए जा रहे पैराग्लाइडर कहीं किसी की भी जान आफत में डाल सकते हैं। Conclusion:हालांकि इस पर लगाम कसने के लिए पूर्व में मुख्य सचिव ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे लेकिन चंद पैसों के लिए पैराग्लाइडर अन्य लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.