ETV Bharat / city

कुल्लू अस्पताल में बंद हुई OPD, सिर्फ इमरजेंसी में मिलेगी मरीजों को सुविधाएं - कुल्लू अस्पताल में ओपीडी बंद

प्रदेश में जयराम सरकार के लॉकडाउन के ऐलान के बाद जिला कुल्लू के क्षेत्र अस्पताल में सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. कुल्लू अस्पताल में सिर्फ आपातकाल की स्थिति में आने वाले मरीजों को ही सुविधा मिल सकेगी.

OPD closed in Kullu hospital due to Corona virus
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल.
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 10:27 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में सभी ओपीडी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के फैसले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में कुल्लू अस्पताल को एक निर्देश जारी किया है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जिला अस्पताल में सिर्फ आपातकाल स्थिति में मरीजों को सुविधा मिलेगी. सर्दी जुखाम की ओपीडी लगातार कार्य करती रहेगी. इसके अलावा बाकी सभी मरीज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों से अपना इलाज करवा सकते हैं.

गौर रहे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते कुल्लू अस्पताल भी अलर्ट पर है. अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीजों से आग्रह किया है कि वे सिर्फ आपातकाल की स्थिति में अस्पताल आए और बाकी अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों से अपना इलाज करवा सकते हैं.

कुल्लू अस्पताल का अधीक्षक का कार्य देख रहे डॉक्टर नीना लाल का कहना है कि कोरोवा वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देश के बाद अस्पताल में ओपीडी सुविधा को बंद कर दिया गया है. मरीज छोटी मोटी बीमारी का इलाज स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर करा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा लॉकडाउन के ऐलान के बाद लोग अलर्ट हो गए हैं. कुल्लू के बाजार में भी लोग आवश्यक सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आए. ताकि उन्हें लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न हो सके. पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू नगर परिषद ने कोरोना वायरस के बारे में लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में सभी ओपीडी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के फैसले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में कुल्लू अस्पताल को एक निर्देश जारी किया है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जिला अस्पताल में सिर्फ आपातकाल स्थिति में मरीजों को सुविधा मिलेगी. सर्दी जुखाम की ओपीडी लगातार कार्य करती रहेगी. इसके अलावा बाकी सभी मरीज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों से अपना इलाज करवा सकते हैं.

गौर रहे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते कुल्लू अस्पताल भी अलर्ट पर है. अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीजों से आग्रह किया है कि वे सिर्फ आपातकाल की स्थिति में अस्पताल आए और बाकी अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों से अपना इलाज करवा सकते हैं.

कुल्लू अस्पताल का अधीक्षक का कार्य देख रहे डॉक्टर नीना लाल का कहना है कि कोरोवा वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देश के बाद अस्पताल में ओपीडी सुविधा को बंद कर दिया गया है. मरीज छोटी मोटी बीमारी का इलाज स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर करा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा लॉकडाउन के ऐलान के बाद लोग अलर्ट हो गए हैं. कुल्लू के बाजार में भी लोग आवश्यक सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आए. ताकि उन्हें लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न हो सके. पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू नगर परिषद ने कोरोना वायरस के बारे में लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.