भुंतर: कुल्लू जिला के भुंतर में सोमवार को ब्यास नदी पर बने पुल से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब एक बजे व्यक्ति पुल की तरफ आया था और उसने अचानक से नदी में छलांग लगा दी.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर आकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सोमवार देर रात को व्यक्ति का शव लारजी डैम से बरामद किया गया. व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय परमानंद के तौर पर हुई है.
फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढे़ं : सोलन में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 69 मामले आए सामने