ETV Bharat / city

असम व नागालैंड के श्रद्धालु पहुंचे हिडिंबा देवी मंदिर, कहा- देवी हिडिंबा के हैं वंशज

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:14 PM IST

मनाली के हिडिंबा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में शुक्रवार को असम व नागालैंड से भी कुछ श्रद्धालु हिडिंबा देवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही नागालैंड (Nagaland Devotees reach Hadimba Devi Temple) की विनीता जगडुंग ने कहा वे माता हिडिंबा के वंशज हैं और वे डिमासा समाज के लोग हैं. उन्होंने कहा कि देवी हिडिंबा डिमासा की बेटी है, लेकिन भीम से विवाह के बाद मनाली आ गईं.

Assam Devotees reach Hadimba Devi Temple
असम व नागालैंड के श्रद्धालु पहुंचे हिडिंबा देवी मंदिर

कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की आराध्य देवी हिडिंबा का भव्य मंदिर असम व नागालैंड में भी है और वहां पर भी देवी हडिंबा की श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. यह बात नागालैंड व असम से पहुंचे श्रद्धालुओं (Nagaland and Assam Devotees) ने देवी मां के दर्शन के बाद कही. इस दौरान माता हिडिंबा के दर्शन कर नागालैंड व असम के जनजातीय लोग भावुक हो गए.

वनवासी कल्याण आश्रम व हिमगिरि कल्याण आश्रम के सहयोग से हिमाचल भ्रमण पर आए लोगों ने कहा कि, वे माता हिडिंबा के वंशज हैं और नागालैंड के दीमापुर में माता हिडिंबा का (Hadimba Devi Temple Manali) मंदिर है. दोनों राज्य के लोग माता हिडिंबा की पूजा करते हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही नागालैंड की विनीता जगडुंग ने कहा (Nagaland Devotees reach Hadimba Devi Temple) वह अपने साथी सदस्य नागालैंड के अजयधर व सिडली और असम के हरिनमय बथारी, मुक्तेश्वर केंपरे, हिमांशु बटारिया, सुखेन फगवा व अजय फगवा के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता लगा कि माता हिडिंबा का मंदिर मनाली में है तो वो बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा कि वे माता हिडिंबा के वंशज हैं और वे डिमासा समाज के लोग हैं. देवी हिडिंबा डिमासा की बेटी है, लेकिन भीम से विवाह के बाद मनाली आ गई. हिमाचल प्रदेश भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें माता हिडिंबा के दर्शन करने का मौका (Assam Devotees reach Hadimba Devi Temple) मिला है. हिमाचल के जनजातीय लोगों से मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके साथ रहकर हिम्मत व हौसला बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल में श्रद्धालुओं के लिए खुले देवालय और शक्तिपीठ के कपाट, देखिए तस्वीरें

कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की आराध्य देवी हिडिंबा का भव्य मंदिर असम व नागालैंड में भी है और वहां पर भी देवी हडिंबा की श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. यह बात नागालैंड व असम से पहुंचे श्रद्धालुओं (Nagaland and Assam Devotees) ने देवी मां के दर्शन के बाद कही. इस दौरान माता हिडिंबा के दर्शन कर नागालैंड व असम के जनजातीय लोग भावुक हो गए.

वनवासी कल्याण आश्रम व हिमगिरि कल्याण आश्रम के सहयोग से हिमाचल भ्रमण पर आए लोगों ने कहा कि, वे माता हिडिंबा के वंशज हैं और नागालैंड के दीमापुर में माता हिडिंबा का (Hadimba Devi Temple Manali) मंदिर है. दोनों राज्य के लोग माता हिडिंबा की पूजा करते हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही नागालैंड की विनीता जगडुंग ने कहा (Nagaland Devotees reach Hadimba Devi Temple) वह अपने साथी सदस्य नागालैंड के अजयधर व सिडली और असम के हरिनमय बथारी, मुक्तेश्वर केंपरे, हिमांशु बटारिया, सुखेन फगवा व अजय फगवा के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता लगा कि माता हिडिंबा का मंदिर मनाली में है तो वो बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा कि वे माता हिडिंबा के वंशज हैं और वे डिमासा समाज के लोग हैं. देवी हिडिंबा डिमासा की बेटी है, लेकिन भीम से विवाह के बाद मनाली आ गई. हिमाचल प्रदेश भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें माता हिडिंबा के दर्शन करने का मौका (Assam Devotees reach Hadimba Devi Temple) मिला है. हिमाचल के जनजातीय लोगों से मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके साथ रहकर हिम्मत व हौसला बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल में श्रद्धालुओं के लिए खुले देवालय और शक्तिपीठ के कपाट, देखिए तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.