कुल्लू: शिक्षा विभाग में मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है तो वहीं, कुल्लू विधानसभा के 225 स्कूलों में भी मल्टीटास्क वर्कर के लिए सैकड़ों लोगों द्वारा आवेदन किया गया है. ऐसे में (Multi task worker recruitment) उपमंडलाधिकारी कुल्लू की अध्यक्षता में गठित समिति अभ्यर्थियों का चयन करेगी. एसडीएम कार्यालय कुल्लू में इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार (Multi task worker recruitment started in Kullu) शिक्षा खंड कुल्लू-1 में 21 से 23 जून के बीच एसडीएम कार्यालय कुल्लू में साक्षात्कार होंगे. विभागीय शेड्यूल के अनुसार 23 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामनगर, हवाई-2, नीणू, कोईशूधार, ढलाण, धारा, खोड़ा आगे, रूआड़, हुरला, थाटीधार, भडेउली, दलाशणी, थनैरा, प्रोहधार, निंगना, मांद-2, भोसा, माध्यमिक पाठशाला शमशी, पिपलागे, धाराशोरनी, सरसाड़ी, कशावरी, ग्राहण, पुलगा, कसोल, रशोल, बनाशा, नगोठी, जां, नरोगी, पाह, पुंथल, जिया, बड़ोगी, रूआड़, प्रोहधार और कलहैली में सृजित पदों पर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.
शिक्षा विभाग के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दो फोटो के साथ सादे कागज पर संबंधित विभाग के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को पंचायत सचिव द्वारा जारी स्कूल दूरी प्रमाण पत्र, स्कूल और वार्ड संख्या प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा, अत्यंत गरीब, एकल महिला, अनाथ या विकलांग प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा. अगर आवेदक की ओर से विद्यालय को भूमि दान में दी गई है तो राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।. साथ ही अगर उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी नहीं है तो उसे राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि शिक्षा विभाग में यह पद भरे जाएंगे और इसकी भर्ती प्रक्रिया जारी है. 1800 लोगों ने मल्टीटास्क वर्कर के लिए अपने आवेदन किए हैं और उनके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. वहीं, मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन देने पहुंची महिला मनोरमा देवी का कहना है कि मल्टीटास्क वर्कर के माध्यम से बेरोजगार लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान होगा और वे मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के सत्ता में आते ही रिज मैदान में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा होगी स्थापित: मुकेश अग्निहोत्री