कुल्लू: कुल्लू में कांग्रेस पार्टी के महाराजा कोठी सर्कल की बैठक को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि पूरे भारत में मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा को जनता कूड़े वाले सांसद के रूप में जानती है और वह पहले सांसद होंगे जो जनता के बीच गए ही नहीं. उन्होंने कहा कि मंडी का चुनाव सुखराम बनाम रामस्वरूप के बीच है और इसमें आश्रय शर्मा बाजी मार लेंगे.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने अपने कार्यकाल में जनता को दर्शन नहीं दिए और वह अब मोदी और जयराम के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि जनता प्रत्याशी को देख कर ही वोट करती है.
सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रही है और महिला शक्ति के साथ मिलकर चुनावों का कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर सूची तैयार कर रही है. इसमें चयनित कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाएंगे.
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिचौलियों का काम नहीं है और कांग्रेस के नेता सीधे कार्यकर्ताओं संग ही संवाद करते हैं. जिससे पूरे देश में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिली है.