कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के तहत भ्रैण पंचायत के देउघरा गांव में हुए अग्निकांड में 18 कमरों का एक 3 मंजिला मकान जल गया था, जिसके चलते 3 परिवारों के 12 लोग बेघर हो गए थे. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने रविवार को देउघरा गांव का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाए. इसके अलावा विधायक ने शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से 70 स्टील की चादरें छत बनाने के लिए प्रदान की है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी आग्रह करेंगे कि प्रदेश सरकार की ओर से भी प्रभावितों की सहायता की जाए.
वहीं, विधायक ने भ्रैण से देउघरा की खस्ताहाल सड़क के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि आज तक किसी भी पार्टी के नेता ने इस सड़क की सुध नहीं ली है. उन्होंने कहा कि इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला है और जल्द ही यह सड़क बिजली महादेव सड़क से जोड़ी जाएगी.
बता दें कि मणिकर्ण घाटी की भ्रेण पंचायत के देउघरा गांव में आग लगने से एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया था. घटना पिछले हफ्ते मंगलवार की है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार