ETV Bharat / city

किशोरी लाल सागर ने जनप्रतिनिधियों से की बैठक, कोरोना की स्थिति को लेकर की चर्चा

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:34 AM IST

विकास खंड आनी के पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पंचायत पार्षदों के साथ विधायक किशोरी लाल सागर ने वर्चुअली मीटिंग के जरिए कोरोना को लेकर चर्चा की. विधायक ने कहा जन प्रतिनिधि सरकारी दिशा निर्देश लागू करने में अपना पूरा सहयोग दें. यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो तुरंत प्रशासन तक इसकी सूचना दें. साथ ही समारोहों में तय संख्या से ज्यादा लोग होने पर भी प्रशासन को सूचित करें.

mla-kishori-lal-sagar
फोटो.

कुल्लू/आनी: विकास खंड आनी के पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पंचायत पार्षदों के साथ विधायक किशोरी लाल सागर ने वर्चुअली मीटिंग के जरिए कोरोना को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान विधायक किशोरी लाल ने कहा कि जन प्रतिनिधि आपदा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उनके सहयोग के बिना कोविड को नियंत्रित नहीं किया जा सकता.

बैठक में उन्होंने जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा जन प्रतिनिधि सरकारी दिशा निर्देश लागू करने में अपना पूरा सहयोग दें. यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो तुरंत प्रशासन तक इसकी सूचना दें. साथ ही समारोहों में तय संख्या से ज्यादा लोग होने पर भी प्रशासन को सूचित करें. उस पर भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

निर्देश के उल्लंघन पर प्रशासन को करें सूचित

इस अवसर पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के कारण अभी तक कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी किसी भी प्रकार के सरकारी दिशा निर्देश के उल्लंघन पर प्रशासन को सूचित करें और प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरा सहयोग करेगा. इस मौके पर बीएमओ आनी डॉ. भागवत मेहता ने भी जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पंचायत जन प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा.

कुल्लू/आनी: विकास खंड आनी के पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पंचायत पार्षदों के साथ विधायक किशोरी लाल सागर ने वर्चुअली मीटिंग के जरिए कोरोना को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान विधायक किशोरी लाल ने कहा कि जन प्रतिनिधि आपदा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उनके सहयोग के बिना कोविड को नियंत्रित नहीं किया जा सकता.

बैठक में उन्होंने जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा जन प्रतिनिधि सरकारी दिशा निर्देश लागू करने में अपना पूरा सहयोग दें. यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो तुरंत प्रशासन तक इसकी सूचना दें. साथ ही समारोहों में तय संख्या से ज्यादा लोग होने पर भी प्रशासन को सूचित करें. उस पर भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

निर्देश के उल्लंघन पर प्रशासन को करें सूचित

इस अवसर पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के कारण अभी तक कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी किसी भी प्रकार के सरकारी दिशा निर्देश के उल्लंघन पर प्रशासन को सूचित करें और प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरा सहयोग करेगा. इस मौके पर बीएमओ आनी डॉ. भागवत मेहता ने भी जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पंचायत जन प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.