किन्नौर: जिला किन्नौर में रात 10 बजकर 18 मिनट पर अचानक भूकंप के झटके लगे हैं. भूकंप के झटके करीब 3 सेकेंड के आसपास लगे इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए. बता दें कि भूकंप के झटके जिला किन्नौर में इस वर्ष करीब दो से तीन बार लगे हैं और आज एक बार फिर भूकंप के झटकों से किन्नौर जिला हिला है.
जिला किन्नौर में इस भूकंप के झटकों से लोगों के मन में डर भी है, क्योंकि किन्नौर एक पहाड़ी पर बसा हुआ क्षेत्र है. ऐसे में भूकंप आने से यहां पर कच्चे मकानों को भी गिरने का खतरा बना रहता है. फिलहाल इस भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में 4 हजार पदों को भरने की अनुमति, कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर भी लगी मुहर