कुल्लूः लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 10 मई को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मेगा कुल्लवी नाटी का आयोजन किया जाएगा. इस मेगा नाटी में 5,200 महिलाएं पारंपरिक वेश-भूषा में सुसज्जित होकर मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगी और नाटी डालेंगी.
मेगा नाटी का आयोजन 10 मई को सुबह 10 बजे होगा. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस मेगा प्रदर्शन का उद्देश्य जिला-वासियों सहित प्रदेश के लोगों को आगामी 19 तारीख को मतदान करने का संदेश देना है.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने इस संबंध में जानकारी जिला में स्वीप गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. यूनुस ने कहा कि इस बार जिला में लोक सभा के लिए किए जा रहे मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाना है और इसके लिए जिला के प्रत्येक गांव, घर व व्यक्ति तक स्वीप की टीम पहुंच रही है.
जिला में बहुतायत में मेलों के आयोजन का दौर है और ऐसे में स्वीप की टीमें सभी मेलों में पहुंच कर मतदान के महत्व के बारे में जहां लोगों को जानकारी प्रदान कर रही हैं, वहीं हर हालत में 19 तारीख को मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
पढ़ेंः हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस बनाम भाजपा, ये बड़े नेता हैं आमने-सामने
स्कूली बच्चों के माध्यम से भी इस प्रकार की जानकारी घर-घर पहुंचाने के प्रयास जारी है. लगभग दो लाख लोगों तक स्वीप की टीमें पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों में जिला के शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचना है और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है.
ड्रोन से प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाया जाएगा संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मेगा नाटी शो के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग के लोगो (Logo) का मैदान में निर्माण किया जाएगा. नाटी के दौरान महिलाओं की एक वृहद मानव श्रृंखला तैयार होगी. नाटी में भाग ले रही सभी महिलाओं का सिगनेचर अभियान भी करवाया जाएगा.
उपायुक्त मेगा इवेंट में मतदान की शपथ दिलाएंगे. इसके उपरांत, तिरंगा बनाते हुए गुब्बारे महिलाएं आसमान में छोडे़ंगी और मतदान पर आधारित गीतों पर नाटी शुरू हो जाएगी. करीब एक घंटा तक चलने वाली मेगा नाटी की मेगा कवरेज ड्रोन कैमरों से की जाएगी ताकि संदेश जिला के प्रत्येक कोने के अलावा प्रदेश व देश तक पहुंचे.
महिलाओं को मतदाता पहचान पत्र साथ लाने होंगे
यूनुस ने सभी स्थानों में नाटियों में भाग ले रही महिलाओं को अपने फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र साथ लाने का आग्रह किया है. नाटी के दौरान महिलाएं मतदाता पहचान पत्र हाथ में लेकर संदेश देती दिखेंगी. नई महिला मतदाताओं को उंगली दिखाकर नाटी के दौरान संदेश का प्रचार करते देखा जा सकेगा. ये महिलाएं अलग परिधानों में नाटी के आकर्षण का केन्द्र रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः ये हैं हिमाचल के करोड़पति उम्मीदवार, सबसे अमीर प्रत्याशी के पास हैं 69 करोड़ रुपये