ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: कुल्लू अस्पताल का मेडिकल वार्ड हुआ सील - कुल्लू मेडिकल वार्ड सील

जिला में रविवार को एक साथ 64 केस पॉजिटिव आए थे. इनमें मेडिकल वार्ड का मरीज भी था. प्रबंधन ने एहतियातन इसका सैंपल लिया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. रविवार देर शाम जैसे ही रिपोर्ट का पता चला तो प्रबंधन ने वार्ड को सील कर दिया है.

Medical ward seal of Kullu hospital due to corona
कुल्लू अस्पताल का मेडिकल वार्ड सील
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:26 PM IST

कुल्लूः क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. गायनी वार्ड के बाद अब अस्पताल का मेडिकल वार्ड भी सील कर दिया गया है. अस्पताल में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. लगातार मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के अन्य वार्डों में उपचाराधीन मरीजों में कोरोना को लेकर डर का माहौल है.

जिला में रविवार को एक साथ 64 केस पॉजिटिव आए थे. इनमें मेडिकल वार्ड का मरीज भी था. जिसके बाद प्रबंधन ने एहतियातन मरीजों का सैंपल लिया था. वहीं, मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. रविवार देर शाम प्रबंधन ने वार्ड को सील कर दिया.

इसके बाद वार्ड में अनावश्यक लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. हालांकि मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया है, लेकिन वार्ड में प्राइमरी संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को भी सैंपल लिए गए. इनमें अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं. अस्पताल के गायनी वार्ड के साथ लेबर रूम को पहले सील किया गया है.

बता दें कि वार्ड को सोमवार को खोला जाना था, लेकिन एक साथ कोरोना के काफी मामले आने के बाद फिलहाल बंद ही रखा गया है. ऐसे में आधा अस्पताल बंद है. जिस तरह से अस्पताल में वार्ड सील किए जा रहे हैं, उससे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कई लोग अब अस्पताल में जाने से ही डरने लगे हैं.

वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की एसएमओ डॉ. नीना लाल ने कहा कि अस्पताल का मेडिकल वार्ड सील किया गया है. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

कुल्लूः क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. गायनी वार्ड के बाद अब अस्पताल का मेडिकल वार्ड भी सील कर दिया गया है. अस्पताल में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. लगातार मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के अन्य वार्डों में उपचाराधीन मरीजों में कोरोना को लेकर डर का माहौल है.

जिला में रविवार को एक साथ 64 केस पॉजिटिव आए थे. इनमें मेडिकल वार्ड का मरीज भी था. जिसके बाद प्रबंधन ने एहतियातन मरीजों का सैंपल लिया था. वहीं, मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. रविवार देर शाम प्रबंधन ने वार्ड को सील कर दिया.

इसके बाद वार्ड में अनावश्यक लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. हालांकि मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया है, लेकिन वार्ड में प्राइमरी संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को भी सैंपल लिए गए. इनमें अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं. अस्पताल के गायनी वार्ड के साथ लेबर रूम को पहले सील किया गया है.

बता दें कि वार्ड को सोमवार को खोला जाना था, लेकिन एक साथ कोरोना के काफी मामले आने के बाद फिलहाल बंद ही रखा गया है. ऐसे में आधा अस्पताल बंद है. जिस तरह से अस्पताल में वार्ड सील किए जा रहे हैं, उससे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कई लोग अब अस्पताल में जाने से ही डरने लगे हैं.

वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की एसएमओ डॉ. नीना लाल ने कहा कि अस्पताल का मेडिकल वार्ड सील किया गया है. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.