ETV Bharat / city

रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच रहे सैकड़ों सैलानी, प्रशासन ने दी ये सलाह - himachal today news

सोमवार को मनाली सहित लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में धूप खिली रही. मौसम साफ होने पर प्रशासन ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रखा. यहां आकर सैलानी बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर (SDM Manali Dr. Surendra Thakur) ने बताया कि दर्रे पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम (Weather) पर ही निर्भर रहेगी.

Rohtang Pass
फोटो.
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:30 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल में सोमवार को भी मौसम साफ (clear weather) रहा. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैलानियों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा सैलानी अटल टनल के माध्यम से भी लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में सैलानियों की आमद भी बढ़ी है जिससे घाटी का पर्यटन कारोबार(tourism business) भी चमका है. वहीं, दर्रे में दो फीट से अधिक बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है.

पर्यटक रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के साथ-साथ लाहौल की ओर अटल टनल नार्थ पोर्टल (Atal Tunnel North Portal) व सिस्सु (sissu) में भी बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बर्फ की परत जमी होने से जोखिम भी बढ़ा है. ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है. बता दें कि सोमवार को लगभग 400 वाहनों का काफिला रोहतांग दर्रे पर पहुंचा. हालांकि दर्रे से तीन किलोमीटर पीछे ही बर्फ जमने से अधिकतर वाहन दर्रे में नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन फोर व्हील ड्राइव वाहन दर्रे पर दस्तक दे रहे हैं. सैलानियों को राहनीनाला से आगे रोहतांग तक का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है.

वीडियो.

पर्यटन कारोबारी दीपक व पूर्ण ने बताया कि मनाली पहुंचे सैलानी रोहतांग जाने के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं. सैलानी यहां बर्फ के बीच खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं. वहीं, कोकसर के पर्यटन कारोबारी रतन व पलजोर ने बताया कि सोमवार को पर्यटन स्थल कोकसर, सिस्सु व अटल टनल के नार्थ पोर्टल में पर्यटकों की संख्या अधिक रही.

एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर (SDM Manali Dr. Surendra Thakur) ने बताया कि मौसम साफ रहने के चलते सोमवार को रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल रहा. उन्होंने कहा कि दर्रे पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर ही निर्भर रहेगी. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: कांग्रेस के 3 नवनिर्वाचित विधायकों को विस अध्यक्ष ने दिलवाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल में सोमवार को भी मौसम साफ (clear weather) रहा. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैलानियों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा सैलानी अटल टनल के माध्यम से भी लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में सैलानियों की आमद भी बढ़ी है जिससे घाटी का पर्यटन कारोबार(tourism business) भी चमका है. वहीं, दर्रे में दो फीट से अधिक बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है.

पर्यटक रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के साथ-साथ लाहौल की ओर अटल टनल नार्थ पोर्टल (Atal Tunnel North Portal) व सिस्सु (sissu) में भी बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बर्फ की परत जमी होने से जोखिम भी बढ़ा है. ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है. बता दें कि सोमवार को लगभग 400 वाहनों का काफिला रोहतांग दर्रे पर पहुंचा. हालांकि दर्रे से तीन किलोमीटर पीछे ही बर्फ जमने से अधिकतर वाहन दर्रे में नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन फोर व्हील ड्राइव वाहन दर्रे पर दस्तक दे रहे हैं. सैलानियों को राहनीनाला से आगे रोहतांग तक का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है.

वीडियो.

पर्यटन कारोबारी दीपक व पूर्ण ने बताया कि मनाली पहुंचे सैलानी रोहतांग जाने के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं. सैलानी यहां बर्फ के बीच खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं. वहीं, कोकसर के पर्यटन कारोबारी रतन व पलजोर ने बताया कि सोमवार को पर्यटन स्थल कोकसर, सिस्सु व अटल टनल के नार्थ पोर्टल में पर्यटकों की संख्या अधिक रही.

एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर (SDM Manali Dr. Surendra Thakur) ने बताया कि मौसम साफ रहने के चलते सोमवार को रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल रहा. उन्होंने कहा कि दर्रे पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर ही निर्भर रहेगी. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: कांग्रेस के 3 नवनिर्वाचित विधायकों को विस अध्यक्ष ने दिलवाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.