कुल्लू: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह सड़क मार्ग पर आखिरकार 8 महीनों बाद वाहनों के लिए बहाल हो गया. मार्ग के बहाल होते ही सैकड़ों सैलानियों ने लेह का रुख किया है. दुनिया के सबसे रोमांचित सड़क मार्ग पर सफर करने को तैयार बैठे सैकड़ों सैलानी ने अब राहत की सांस ली है.
वहीं, मार्ग के बहाल हो जाने से सेना को भी राहत मिली है. मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पर्यटन स्थल सरचू में भी चहल पहल बढ़ गई है.
एचआरटीसी केलंग के मंगलचंद मनेपा ने बताया कि दुनिया के सबसे ऊंचे व रोमांच से भरे दर्रों पर बस सेवा के लिए एचआरटीसी अपनी तैयारी शुरू कर रहा है. इस मार्ग पर पहले निगम की बसों का ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद इस बस सेवा को हरी झंडी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़े: ठियोग में कृषि विभाग की मनमानी! सरकारी सुविधाओं के नाम पर किसानों को दी जा रही एक्सपायर दवाइयां