ETV Bharat / city

धुंधी में पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त

हिमस्खलन के चलते मनाली-केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (manali keylong road closed ) हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोलंग नाला से पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे थे. तभी अचानक धुंधी में पुल के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और एक पर्यटक वाहन इसकी चपेट में आ गया. पर्यटक वाहन में 5 सैलानी सवार थे, जो अब बिल्कुल सुरक्षित हैं.

manali keylong road closed due to avalanche
मनाली में हिमस्खलन
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 2:06 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते धुंधी में पुल के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन (avalanche in kullu district ) हुआ है. जिसके कारण मनाली-केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (manali keylong road closed ) हो गया है. हिमस्खलन की चपेट में एक पर्यटक वाहन भी आ गया. गनीमत यह रही कि सभी पर्यटक बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोलंग नाला से पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे थे. तभी अचानक धुंधी में पुल के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और एक पर्यटक वाहन इसकी चपेट में आ गया. पर्यटक वाहन में 5 सैलानी सवार थे, जो अब बिल्कुल सुरक्षित हैं. पर्यटकों की गाड़ी को इससे खासा नुकसान हुआ है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on avalanche) ने बताया कि गाड़ी अटल टनल से मनाली की तरफ आ रही थी. बर्फ गिरने के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. बीआरओ के कर्मचारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और सोलंग नाला से आगे किसी भी वाहन को नहीं भेजा जा रहा है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on weather) ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी तापमान में वृद्धि हुई है और पहाड़ों से बर्फ के पिघलने का सिलसिला भी अब बढ़ गया है. ऐसे में सोलंग नाला, धुंधी, अटल टनल व लाहौल के कई स्थानों पर हिमस्खलन का खतरा भी लगातार बना हुआ है. सोलंग नाला से अटल टनल सड़क मार्ग पर इस महीने तीसरी बार हिमस्खलन होने की घटना सामने आई है.

ये भी पढ़ें: धामी को हां और धूमल को ना, हार और जनादेश भाजपा के निर्णय का आधार?

कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते धुंधी में पुल के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन (avalanche in kullu district ) हुआ है. जिसके कारण मनाली-केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (manali keylong road closed ) हो गया है. हिमस्खलन की चपेट में एक पर्यटक वाहन भी आ गया. गनीमत यह रही कि सभी पर्यटक बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोलंग नाला से पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे थे. तभी अचानक धुंधी में पुल के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और एक पर्यटक वाहन इसकी चपेट में आ गया. पर्यटक वाहन में 5 सैलानी सवार थे, जो अब बिल्कुल सुरक्षित हैं. पर्यटकों की गाड़ी को इससे खासा नुकसान हुआ है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on avalanche) ने बताया कि गाड़ी अटल टनल से मनाली की तरफ आ रही थी. बर्फ गिरने के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. बीआरओ के कर्मचारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और सोलंग नाला से आगे किसी भी वाहन को नहीं भेजा जा रहा है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on weather) ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी तापमान में वृद्धि हुई है और पहाड़ों से बर्फ के पिघलने का सिलसिला भी अब बढ़ गया है. ऐसे में सोलंग नाला, धुंधी, अटल टनल व लाहौल के कई स्थानों पर हिमस्खलन का खतरा भी लगातार बना हुआ है. सोलंग नाला से अटल टनल सड़क मार्ग पर इस महीने तीसरी बार हिमस्खलन होने की घटना सामने आई है.

ये भी पढ़ें: धामी को हां और धूमल को ना, हार और जनादेश भाजपा के निर्णय का आधार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.