कुल्लू: जिला कुल्लू के गड़सा घाटी के फाटी रोट में जमीन का पट्टा बेचने के मामले में अब ग्रामीण भी खुलकर सामने आए हैं. तो वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय व्यक्ति ने ही इस पट्टे को धोखे से आगे बेचा है. ऐसे में (land lease issue in Fati Rot) प्रशासन भी जल्द से जल्द इस मामले में जांच करें और आरोपी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जाए. कुल्लू पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा जो पट्टा राजेश राव नाम के कारोबारी को बेचा गया है, उस पट्टे को पहले ही जिला प्रशासन के द्वारा रद्द कर दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी उक्त व्यक्ति ने जुगाड़ लगाकर हेरा-फेरी की और उस पट्टे को अपने नाम कर लिया.
इतना ही नहीं 1 साल के भीतर ही उस पट्टे को भी बेच दिया गया, जबकि पट्टे पर कृषि कार्य ही किए जा सकते हैं. ना तो उसे आगे खनन के लिए दिया जा सकता है, ना ही उसे बेचा जा सकता है.पत्रकारों को संबोधित करते हुए रोट के स्थानीय निवासी डॉ. यादवेंद्र शर्मा का कहना है कि बीते दिनों भी कारोबारी राजेश राव ने डीसी कुल्लू के समक्ष अपनी कुछ बातें कही थी और यह भी कहा था कि स्थानीय जनता का उन्हें समर्थन हासिल है जो कि सरासर गलत है.
डॉक्टर यादवेंद्र शर्मा का कहना है (land lease issue in Fati Rot) कि कोई भी स्थानीय व्यक्ति उनके साथ शामिल नहीं था. जो लोग उनके साथ शामिल थे, वह खनन के कार्य में लिप्त हैं. मामले का पूरे ग्रामीण मिलकर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कारोबारी के द्वारा कहा गया कि इससे रोजगार खत्म हो गया है तो वह गलत है, क्योंकि ग्रामीण विकास तो चाहते हैं लेकिन पहाड़ों को चीर कर खनन करना उन्हें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है.
डॉक्टर यादवेंद्र का कहना है कि ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने (land lease issue in kullu) आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की जांच करेंगे. वहीं, इस मामले को लेकर 3 पंचायतों रोट, दलशानी, सचानी के लोगों में भी खासा रोष है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में मुख्य आरोपी स्थानीय व्यक्ति को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया तो मजबूरन 3 पंचायतों के लोगों को ढालपुर में आकर प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के फाटी रोट में जमीनी पट्टे मामले को लेकर लीज मालिक ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात, की ये मांग