लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी (Snowfall in Lahaul Spiti) के मौसम में अब सफर करना खतरनाक हो गया है तो वहीं, सोमवार शाम को भी पुलिस के जवानों ने बारालाचा दर्रे में फंसे 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. शून्य से नीचे के तापमान से लड़ते हुए पुलिस दल ने पहले टूटे हुए वाहन को रास्ते से हटाया. जिससे सुरक्षित रूप से दारचा-मनाली की ओर जाने के लिए रास्ता बना. फिर 12 वाहनों को सरचू से दारचा और 11 वाहनों को दारचा से सरचू भेजा गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारालाचा में भारी हिमपात (heavy snowfall in baralacha) के बीच बचाव अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया. जिसमें 7 HMV और 1 हल्का वाहन जिनमें 8 व्यक्ति शामिल थे. उन्हें बारालाचा से बचाव कर सुरक्षित लाया गया है. इसके अलावा 2 बड़े माल वाहक वाहन जो सरचू में फंसे हुए थे. उनको भी पुलिस बचाव दल और BRO के कठिन परस्थिति में संयुक्त प्रयासों से बचाया गया.
बारालाचा दर्रे पर बीच सड़क में एक ट्रक का पुर्जा (axle)टूटने से ये वाहन रात भर बारालाचा दर्रे में फंसे थे. लाहौल स्पीति पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक हेमंत ठाकुर के देखरेख में दो पुलिस दलों का गठन किया गया. जिनमें इनके साथ थाना प्रभारी/SI चमन लाल, मुख्य आरक्षी चमन लाल, मुख्य आरक्षी संजीव, आरक्षी अमित, आरक्षी रविशंकर, आरक्षी अजय, आरक्षी नरेश, आरक्षी विनोद, आरक्षी, आरक्षी अनिल को सुबह बारालाचा-सरचू के लिए जल्दी घटना स्थल पर भेज दिया गया था.
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि बारालाचा दर्रा में आरंभ हुई बर्फबारी व सड़क पर जमी बर्फ की स्थिति के मद्देनजर बचाव दल ने सरचु की ओर जा रहे 10 हल्के वाहनों को सुरक्षित स्थान की ओर भेज दिया. उन्होंने बताया कि अब दारचा और सरचू के बीच कोई वाहन या यात्री फंसा नहीं है. वहीं, बारालाचा दर्रा अब आधिकारिक तौर पर अगले सीजन के लिए किसी भी वाहन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सत्ता का सेमी फाइनल: जयराम की होगी जय या हाथ को मिलेगा जनता का साथ, कितनी चलेगी चेतन की 'चाल'
ये भी पढ़ें: 19 साल बाद धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्कर योग, मिलता है तीन गुना फल