कुल्लूः जिला कुल्लू के उपमंडल के आनी से कुछ दुरी पर एक महिला का शव बीच खड्ड में फंसा हुआ मिला. महिला की पहचान शीतला ( 22) पत्नी फकीर चंद निवासी शरणबाग, करसोग के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने शव को खड्ड के बीचोंबीच फंसा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर आई पुलिस ने लोगों की मदद से शव को किनारे निकाला.
वहीं, सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा भी मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार महिला अपने गांव से आनी आ रही थी लेकिन रास्ते में खड्ड को पार करते समय खुद को संभाल न पाई और पांव फिसलने से पानी मे बह गयी. पानी का तेज बहाव महिला को साथ बहा कर ले गया.
डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले को देख रहे थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चिंताजनक आंकड़े: देवभूमि में चार साल में 12,475 सड़क हादसे, इंसानी लापरवाही से 95 फीसदी दुर्घटनाएं