ETV Bharat / city

खड्ड पार करते पानी में बही महिला, आनी में मिला शव - kullu woman drown

कुल्लू के उपमंडल के आनी से कुछ दुरी पर एक महिला खड्ड पार करते समय बह गई. मौके पर आई पुलिस ने लोगों की मदद से शव को किनारे निकाला.

women dead
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 4:23 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के उपमंडल के आनी से कुछ दुरी पर एक महिला का शव बीच खड्ड में फंसा हुआ मिला. महिला की पहचान शीतला ( 22) पत्नी फकीर चंद निवासी शरणबाग, करसोग के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने शव को खड्ड के बीचोंबीच फंसा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर आई पुलिस ने लोगों की मदद से शव को किनारे निकाला.

वहीं, सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा भी मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार महिला अपने गांव से आनी आ रही थी लेकिन रास्ते में खड्ड को पार करते समय खुद को संभाल न पाई और पांव फिसलने से पानी मे बह गयी. पानी का तेज बहाव महिला को साथ बहा कर ले गया.

डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले को देख रहे थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चिंताजनक आंकड़े: देवभूमि में चार साल में 12,475 सड़क हादसे, इंसानी लापरवाही से 95 फीसदी दुर्घटनाएं

कुल्लूः जिला कुल्लू के उपमंडल के आनी से कुछ दुरी पर एक महिला का शव बीच खड्ड में फंसा हुआ मिला. महिला की पहचान शीतला ( 22) पत्नी फकीर चंद निवासी शरणबाग, करसोग के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने शव को खड्ड के बीचोंबीच फंसा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर आई पुलिस ने लोगों की मदद से शव को किनारे निकाला.

वहीं, सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा भी मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार महिला अपने गांव से आनी आ रही थी लेकिन रास्ते में खड्ड को पार करते समय खुद को संभाल न पाई और पांव फिसलने से पानी मे बह गयी. पानी का तेज बहाव महिला को साथ बहा कर ले गया.

डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले को देख रहे थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चिंताजनक आंकड़े: देवभूमि में चार साल में 12,475 सड़क हादसे, इंसानी लापरवाही से 95 फीसदी दुर्घटनाएं

Intro:कुल्लू
खड्ड पार करते पानी मे बही महिला की मौतBody:


जिला कुल्लू के उपमंडल आनी से 6 किलोमीटर दूर बाड़ी दुर्गा माता मंदिर के समीप एक महिला का शव बीच खड्ड में फंसा हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त शीतला ( 22) पत्नी फकीर चंद निवासी शरणबाग ग्राम पंचायत अश्ला उपमण्डल करसोग जिला मंडी के रूप में हुई। शव को खड्ड के बीचोंबीच फंसा दिखने की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को किनारे पर निकाला। जबकि सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा भी मौके पर पहुँच गई। जानकारी के अनुसार महिला अपने गांव से आनी आ रही थी लेकिन जैसे ही यह रास्ते मे खड्ड को पार करने लगी। तो अत्यधिक पानी और तेज बहाव में खुद को संभाल न पाई और पांव फिसलने से पानी मे बह गयी। करीब 100 मीटर बहने के बाद यह कम पानी में फंस गई। Conclusion:डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले को देख रहे थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.