कुल्लूः जिला कुल्लू के संगम स्थल जिया गांव से तीन साल के बच्चे के गायब होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मामला बुधवार लगभग शाम पांच बजे का है. शाम को जब दादा-दादी भुंतर बाजार को गाड़ी लेकर निकले, तब बच्चा उनके पीछे घर से बाहर की तरफ निकल गया. मासूम ऋतिक को उसकी मां अंजलि ने आवाज भी दी. तो बच्चे ने उसका उत्तर दिया. मां ने सोचा कि बच्चा बाहर आंगन में ही खेल रहा है, लेकिन कुछ देर बाद मां बच्चे को बाहर देखने आई तो बच्चा आंगन में नहीं था.
बच्चे की मां ने उसकी इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. अंजलि के पति चेतन व सास-सासुर भी घर पहुंच गए. हर जगह ढूंढने पर भी बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया. इस घटना से परिवार के सभी सदस्य गहरे शोक में हैं. मां व दादी का रो-रो कर बुरा हाल है.
बच्चे को आशंका के आधार पर पार्वती नदी के किनारे भी ढूंढा गया. वहां पर उसकी एक चप्पल पाई गई है. लेकिन घर के साथ ही लिंक रोड होने से किडनैपिंग होने की भी आशंका भी जताई जा रही है. बच्चे के गायब होने की खबर से भुंतर में दहशत का माहौल है.
बच्चे को ढूंढने के किए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा भी लिया गया, फिर भी निराशा ही हाथ लगी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़े- VIDEO: रिज के पास शरारती तत्वों ने शराब पीकर मचाया हुड़दंग, महिला पर्यटकों से छेड़खानी