ETV Bharat / city

कुल्लू में नवरात्रि पर सजे मंदिर, नव संवत पर लोगों ने किए देवी-देवताओं के दर्शन - KULLU TEMPLES DECORATED

कुल्लू में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही (FIRST DAY OF CHAITRA NAVRATRI) है. वहीं, श्रद्धालु भी भारी संख्या में माता के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं और माता का आशीर्वाद ले रहे (Chaitra Navratri 2022) हैं.

Chaitra Navratri 2022
नवरात्रि स्पेशल 2022
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 3:01 PM IST

कुल्लू: चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन (FIRST DAY OF CHAITRA NAVRATRI) है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं, देवभूमि कुल्लू की उझी, गडसा, बंजार व पार्वती घाटी समेत पूरा क्षेत्र भी देवालय नवरात्रि से सज चुका (Chaitra Navratri 2022) है. नवरात्रि के दौरान घाटी के सभी मंदिरों में रोनकें लगी हुई हैं.

कई जगह पर मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं, नव संवत के अवसर पर भी सुबह से ही लोग अपने-अपने देवी-देवताओं के मंदिर पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे (temple in himachal pradesh) हैं. इसके अलावा स्वर्ग प्रवास से भी नव संवत के अवसर पर देवी देवता वापस लौट रहे हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं.

कुल्लू में नवरात्रि पर सजे मंदिर

वहीं, भेखली माता मंदिर के पुजारी विजय शर्मा ने बताया कि नव संवत के अवसर पर ही नवरात्रों की शुरुआत होती (chaitra navratri puja) है. सुबह से ही भेखली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है. श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पहुंच कर माता के दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 9 दिनों तक मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र 2022: मां नैना देवी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु

कुल्लू: चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन (FIRST DAY OF CHAITRA NAVRATRI) है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं, देवभूमि कुल्लू की उझी, गडसा, बंजार व पार्वती घाटी समेत पूरा क्षेत्र भी देवालय नवरात्रि से सज चुका (Chaitra Navratri 2022) है. नवरात्रि के दौरान घाटी के सभी मंदिरों में रोनकें लगी हुई हैं.

कई जगह पर मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं, नव संवत के अवसर पर भी सुबह से ही लोग अपने-अपने देवी-देवताओं के मंदिर पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे (temple in himachal pradesh) हैं. इसके अलावा स्वर्ग प्रवास से भी नव संवत के अवसर पर देवी देवता वापस लौट रहे हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं.

कुल्लू में नवरात्रि पर सजे मंदिर

वहीं, भेखली माता मंदिर के पुजारी विजय शर्मा ने बताया कि नव संवत के अवसर पर ही नवरात्रों की शुरुआत होती (chaitra navratri puja) है. सुबह से ही भेखली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है. श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पहुंच कर माता के दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 9 दिनों तक मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र 2022: मां नैना देवी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.