कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. पर्यटकों की बढ़ती हुई तादाद को देखकर पुलिस विभाग भी सख्त हो गया है. वहीं, हुड़दंगी पर्यटकों को भी सबक सिखाने में भी पुलिस पीछे नहीं है.
पुलिस ने पर्यटकों से वसूला 40 हजार जुर्माना
पुलिस ने रविवार को अटल टनल में यातायात में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 2 वाहनों के 15 पर्यटकों को दोषी पाते हुए हिरासत में लिया है. पुलिस ने एचपी पुलिस एक्ट के तहत 8 लोगों से 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
एसपी कुल्लू ने की मामले की पुष्टि
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले करीब एक सप्ताह से क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर पर्यटन नगरी में सैलानियों की आमद हो रही है. इससे जहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, कई सैलानी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
अटल टनल रोहतांग से गुजरे रिकॉर्ड 5 हजार वाहन
बता दें कि रविवार को पांच हजार 450 वाहन अटल टनल से होकर गुजरे. उद्घाटन के बाद से अब तक टनल से गुजरने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या थी. टनल के अंदर माइनस 18 डिग्री तापमान होने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखा.
ये भी पढ़ें- रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना