ETV Bharat / city

अटल टनल में हुड़दंग करना 15 पर्यटकों को पड़ा भारी, पुलिस ने वसूला 40 हजार जुर्माना - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पुलिस ने रविवार को अटल टनल में यातायात में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 2 वाहनों के 15 पर्यटकों को दोषी पाते हुए हिरासत में लिया है. पुलिस ने एचपी पुलिस एक्ट के तहत 8 लोगों से 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

Kullu police fines tourists
कुल्लू में पर्यटकों का जुर्माना
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 1:05 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. पर्यटकों की बढ़ती हुई तादाद को देखकर पुलिस विभाग भी सख्त हो गया है. वहीं, हुड़दंगी पर्यटकों को भी सबक सिखाने में भी पुलिस पीछे नहीं है.

पुलिस ने पर्यटकों से वसूला 40 हजार जुर्माना

पुलिस ने रविवार को अटल टनल में यातायात में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 2 वाहनों के 15 पर्यटकों को दोषी पाते हुए हिरासत में लिया है. पुलिस ने एचपी पुलिस एक्ट के तहत 8 लोगों से 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

Kullu police fines tourists
पुलिस ने पर्यटकों से वसूला जुर्माना

एसपी कुल्लू ने की मामले की पुष्टि

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले करीब एक सप्ताह से क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर पर्यटन नगरी में सैलानियों की आमद हो रही है. इससे जहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, कई सैलानी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

अटल टनल रोहतांग से गुजरे रिकॉर्ड 5 हजार वाहन

बता दें कि रविवार को पांच हजार 450 वाहन अटल टनल से होकर गुजरे. उद्घाटन के बाद से अब तक टनल से गुजरने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या थी. टनल के अंदर माइनस 18 डिग्री तापमान होने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखा.

ये भी पढ़ें- रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. पर्यटकों की बढ़ती हुई तादाद को देखकर पुलिस विभाग भी सख्त हो गया है. वहीं, हुड़दंगी पर्यटकों को भी सबक सिखाने में भी पुलिस पीछे नहीं है.

पुलिस ने पर्यटकों से वसूला 40 हजार जुर्माना

पुलिस ने रविवार को अटल टनल में यातायात में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 2 वाहनों के 15 पर्यटकों को दोषी पाते हुए हिरासत में लिया है. पुलिस ने एचपी पुलिस एक्ट के तहत 8 लोगों से 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

Kullu police fines tourists
पुलिस ने पर्यटकों से वसूला जुर्माना

एसपी कुल्लू ने की मामले की पुष्टि

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले करीब एक सप्ताह से क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर पर्यटन नगरी में सैलानियों की आमद हो रही है. इससे जहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, कई सैलानी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

अटल टनल रोहतांग से गुजरे रिकॉर्ड 5 हजार वाहन

बता दें कि रविवार को पांच हजार 450 वाहन अटल टनल से होकर गुजरे. उद्घाटन के बाद से अब तक टनल से गुजरने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या थी. टनल के अंदर माइनस 18 डिग्री तापमान होने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखा.

ये भी पढ़ें- रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

Last Updated : Dec 28, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.