ETV Bharat / city

आदेशों की अवहेलना पर सख्ती, रात 9 बजे के बाद शादी में डीजे बजाने पर कटा चालान

कुल्लू में शादी समारोह पर भी पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने शादी में रात 9 बजे के बाद भी डीजे बजाने पर कार्रवाई की है. पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है.

कोरोना नियमों की अवहेलना पर सख्ती
कोरोना नियमों की अवहेलना पर सख्ती
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:04 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना के बढ़तों मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिला कुल्लू में शादी समारोह पर भी पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने शादी में रात 9 बजे के बाद भी डीजे बजाने पर कार्रवाई की है. पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है.

नियमों की अवहेलना पर प्रशासन की सख्ती

पुलिस की टीम मंगलवार रात को गश्त के दौरान बिजली महादेव सड़क की तरफ निकली थी. इस दौरान पुलिस रामशिला से करीब तीन किलोमीटर दूर चंझड़ पहुंची. पुलिस ने देखा कि यहां पर देवी सिंह, पुत्र दुर्ग राम के घर में डीजे चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने घर के मालिक से शादी से संबंधित दूसरे कागज भी मांगे. पुलिस एक्ट 113/115 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है.

देर रात डीजे बजाने पर चालान

उधर, पतलीकूहल क्षेत्र की दो शादी समारोह में भी पुलिस ने छापा मारा. यहां पर आयोजक कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करते हुए पाए गए. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार विभिन्न थाना के तहत टीमें बनाकर शादी के आयोजनों में पहुंच रही है. पुलिस ने चंझड़ में देर रात डीजे बजाने पर चालान किया है. नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ऑपरेशन करने की छूट देने के फैसले का विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना के बढ़तों मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिला कुल्लू में शादी समारोह पर भी पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने शादी में रात 9 बजे के बाद भी डीजे बजाने पर कार्रवाई की है. पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है.

नियमों की अवहेलना पर प्रशासन की सख्ती

पुलिस की टीम मंगलवार रात को गश्त के दौरान बिजली महादेव सड़क की तरफ निकली थी. इस दौरान पुलिस रामशिला से करीब तीन किलोमीटर दूर चंझड़ पहुंची. पुलिस ने देखा कि यहां पर देवी सिंह, पुत्र दुर्ग राम के घर में डीजे चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने घर के मालिक से शादी से संबंधित दूसरे कागज भी मांगे. पुलिस एक्ट 113/115 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है.

देर रात डीजे बजाने पर चालान

उधर, पतलीकूहल क्षेत्र की दो शादी समारोह में भी पुलिस ने छापा मारा. यहां पर आयोजक कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करते हुए पाए गए. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार विभिन्न थाना के तहत टीमें बनाकर शादी के आयोजनों में पहुंच रही है. पुलिस ने चंझड़ में देर रात डीजे बजाने पर चालान किया है. नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ऑपरेशन करने की छूट देने के फैसले का विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.