कुल्लू: पुलिस ने दस लाख की ऑनलाइन ठगी के एक और आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस द्वारा तीन दिन पहले पकड़े आरोपी का यह सहयोगी है. पुलिस ने आरोपी कैलाश यादव (40) निवासी झारखंड को सोमवार को देवघर जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर छह दिन के ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू ला रही है.
आरोपी ने 2019 में की 10 लाख की ऑनलाइन ठगी
गौरतलब है कि 30 दिसंबर, 2019 को आनी थाना में दस लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के पास से लैपटॉप, दो स्मार्टफोन, दो स्टॉम्प, एक बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद की गई है.
ठगी मामलों में कुल्लू पुलिस कर रही कार्रवाई
इस मामले में पुलिस टीम ने चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस की विशेष जांच टीम ने नवंबर महीने में ही साइबर और ऑनलाइन ठगी के मामलों में 9 आरोपियों को बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से अभी तक 1,25,500 रुपये की राशि रिकवर कर शिकायतकर्ताओं को वापस दी जा चुकी है.
ये भी पढें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले
ये भी पढ़ें- चंबा में 135 दिन के लिए बंद हुआ कार्तिक स्वामी का मंदिर, सदियों से चली आ रही है ये परंपरा