कुल्लू: जिला कुल्लू में 930 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और व्यक्ति को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था, ताकि बाकी आरोपियों पर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा सके.
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम ने बढ़ई में गश्त के (Drug smuggler arrested in Kullu) दौरान एक तस्कर आलमचंद निवासी गांव आंगनी डाकघर बढ़ई तहसील व जिला कुल्लू की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बंजार में भी बीते दिनों 7 किलो से अधिक चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चिट्ठा व हेरोइन की तस्करी करने वालों पर भी कुल्लू पुलिस की कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है और इससे जुड़े आरोपियों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि अगर उनके आस पास भी कोई इस तरह की अवैध गतिविधि हो रही है तो वे तुरंत इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित करें, ताकि जिला कुल्लू में नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई HRTC बस, परिचालक घायल