कुल्लूः जिला में पुलिस की पीओ सेल टीम को घर में घुसकर धमकी देने वाले एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है. उद्घोषित अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ.
कोर्ट में पेश नहीं होने पर सीजेएम कोर्ट ने व्यक्ति को उद्घोषित अपराधी करार दिया था, लेकिन पुलिस इसको नहीं पकड़ पाई थी. पुलिस के पीओ सेल की टीम ने सोमवार को फरार अपराधी को दबोच ही लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान हरमेश चंद उर्फ रमेश उम्र 44 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह निवासी तोश डाकघर बरशैणी कुल्लू के रूप में हुई है.
पुलिस ने रमेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 504, 506 के तहत 30 अप्रैल 2011 को कुल्लू थाना में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन अंडरग्राउंड होने के बाद सीजेएम कोर्ट कुल्लू ने उसे सात जून 2019 को उद्घोषित अपराधी करार दिया.
वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घर में घुसकर धमकी देने वाले एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. गौरव सिंह ने कहा कि पीओ सेल की ओर से फरार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मंडी को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगी 'टीबी फोरम': जतिन लाल