कुल्लूः मनाली नेशनल हाईवे सड़क पर डोहलूनाला में जब से टोलप्लाजा बनकर तैयार हुआ है. तभी से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस टोल प्लाजा को हटाने के बारे में बीते दिनों स्थानीय लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया था और सड़क को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.
उसके बाद एनएचआई प्रबंधन ने लोगों से बात करके 20 मार्च तक का समय मांगा है, लेकिन लोगों ने प्रदेश सरकार पर भी इस मामले में ढील बरतने का आरोप लगाया था. वहीं, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी इस बारे में स्पष्ट कहा है कि यह मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में है और इसे केंद्र सरकार के समक्ष भी रखा गया है.
वन मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इसका सही हल निकाला जाएगा, लेकिन कुछ कांग्रेस के नेता इस मुद्दे को राजनीतिक रूप देने में लगे हुए हैं जो सही नहीं है. वन मंत्रीमंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में हाईवे बनकर तैयार हो रहे हैं.
वहीं, कुल्लू-मनाली में प्रदेश का पहला ऐसा हाईवे है. जो सबसे पहले बनकर तैयार हुआ है. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि टोलप्लाजा को लेकर विशेष रूप से सबसे अधिक समस्या कांग्रेस के लोगों को है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कोई और मुद्दा न होने के कारण वे अब डोहलूनाला टोल प्लाजा को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
बहरहाल डोहलूनाला टोल प्लाजा को लेकर मचे हंगामें के बीच स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया है और सपष्ट कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही डोहलूनाला को लेकर स्थित सपष्ट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को हो रही परेशानियों को भी जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की हुई बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा