ETV Bharat / city

अब पैराग्लाइडर पायलट को ऐसे नहीं मिलेगा फ्लाइंग सर्टिफिकेट, लेना होगा विशेष प्रशिक्षण

पैराग्लाइडिंग की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग साइटों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

kullu paraglider pilot
kullu paraglider pilot
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:25 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित की गई साइटों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन नई योजना बनाने जा रहा है. कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला की सातों पैराग्लाइडिंग साइटों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. व्यावसायिक पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे.

कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली के माध्यम से प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र पाने वाले पायलटों को ही पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी जाएगी. पैराग्लाइडिंग की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू डीसी ने यह जानकारी दी. बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस समय जिला में पैराग्लाइडिंग की कुल 24 कंपनियां पंजीकृत हैं, जिनके माध्यम से 300 से अधिक पायलट फ्लाइंग करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साहसिक खेल से बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है, लेकिन पैराग्लाइडिंग करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी मानकों का ध्यान रखना जरुरी है. पैराग्लाइडिंग के समय थोड़ी सी असावधानी किसी की अनमोल जिंदगी पर भारी पड़ सकती है और इससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है .

वीडियो.

डॉ. ऋचा ने पर्यटन विभाग और पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों को स्थानीय पैराग्लाइडरों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पैराग्लाइडर्स को पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें बाकायदा एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षा के सभी मानकों और अन्य पहलुओं का समावेश किया जाएगा.

डॉ. ऋचा ने कहा कि सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एक व्यवस्थित ढंग से गतिविधियां आयोजित कर रही है. इसी तर्ज पर अन्य पैराग्लाइडिंग साइट्स पर भी एसोसिएशन के सहयोग से साहसिक खेल गतिविधियों को व्यवस्थित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम

कुल्लूः जिला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित की गई साइटों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन नई योजना बनाने जा रहा है. कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला की सातों पैराग्लाइडिंग साइटों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. व्यावसायिक पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे.

कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली के माध्यम से प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र पाने वाले पायलटों को ही पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी जाएगी. पैराग्लाइडिंग की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू डीसी ने यह जानकारी दी. बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस समय जिला में पैराग्लाइडिंग की कुल 24 कंपनियां पंजीकृत हैं, जिनके माध्यम से 300 से अधिक पायलट फ्लाइंग करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साहसिक खेल से बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है, लेकिन पैराग्लाइडिंग करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी मानकों का ध्यान रखना जरुरी है. पैराग्लाइडिंग के समय थोड़ी सी असावधानी किसी की अनमोल जिंदगी पर भारी पड़ सकती है और इससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है .

वीडियो.

डॉ. ऋचा ने पर्यटन विभाग और पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों को स्थानीय पैराग्लाइडरों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पैराग्लाइडर्स को पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें बाकायदा एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षा के सभी मानकों और अन्य पहलुओं का समावेश किया जाएगा.

डॉ. ऋचा ने कहा कि सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एक व्यवस्थित ढंग से गतिविधियां आयोजित कर रही है. इसी तर्ज पर अन्य पैराग्लाइडिंग साइट्स पर भी एसोसिएशन के सहयोग से साहसिक खेल गतिविधियों को व्यवस्थित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम

Intro:पैराग्लाइडरों के लिए अनिवार्य किया जाएगा प्रशिक्षण: डा. ऋचा वर्मा
पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण Body:

जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने कहा है कि कुल्लू जिला की सातों पैराग्लाइडिंग साइटों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और व्यावसायिक पायलटों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। केवल अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली के माध्यम से प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र पाने वाले पायलटों को ही पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी जाएगी। पैराग्लाइडिंग की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने यह जानकारी दी। बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।
डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस समय जिला में पैराग्लाइडिंग की कुल 24 कंपनियां पंजीकृत हैं, जिनके माध्यम से 300 से अधिक पायलट फ्लाइंग करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साहसिक खेल से बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है लेकिन पैराग्लाइडिंग करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी मानकों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। पैराग्लाइडिंग के समय थोड़ी सी असावधानी किसी की अनमोल जिंदगी ले सकती है और इससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है।
जिलाधीश ने पर्यटन विभाग और पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों को स्थानीय पैराग्लाइडरों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पैराग्लाइडरों को पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें बाकायदा एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षा के सभी मानकों और अन्य पहलुआंे का समावेश किया जाएगा।
डा. ऋचा ने कहा कि सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एक व्यवस्थित ढंग से गतिविधियां आयोजित कर रही है। इसी तर्ज पर अन्य पैराग्लाइडिंग साइटों पर भी एसोसिएशन के सहयोग से साहसिक खेल गतिविधियों को व्यवस्थित किया जाएगा तथा नेशनल हाईवे के किनारे जहां-तहां अवैध काउंटरों को हटाकर स्थानीय पैराग्लाइडिंग एसोसिएशनों के माध्यम से बुकिंग केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिलाधीश ने पैराग्लाइडिंग तकनीकी समिति के सदस्यों को सभी साइटों का निरीक्षण करने तथा वहां आवश्यक सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

Conclusion:बैठक में एडीएम अक्षय सूद, एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा, एएसपी राजकुमार चंदेल, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी, बीएमओ डा. रणजीत सिंह, अन्य अधिकारियों और निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य रोशन ठाकुर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.