कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू (kullu nehru yuva kendra) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मंगलवार को नेहरू युवक मंडल चनाहिड़ी ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण, जल संरक्षण एवं गांव की स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. कैच द रेन अभियान के अंतर्गत युवक मंडल के प्रधान, उप प्रधान, सचिव एवं अन्य सदस्यों के द्वारा गांव में दीवार पर जागरूकता संदेश लेखन का काम किया गया.
दीवार पर स्लोगन के माध्यम से एवं चित्रों के माध्यम से जल संरक्षण (water conservation in kullu) तथा स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही, युवक मंडल के सदस्यों ने गांव की प्राकृतिक जल स्रोत बावड़ी के रख-रखाव का कार्य एवं सफाई का कार्य किया. गांव में स्वच्छता का संदेश देते हुए गांव में साफ सफाई की.
युवक मंडल के प्रधान जगदेव ने बताया कि इस कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान एवं कैच द रेन अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है. साथ ही, आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का युवक मंडल के द्वारा अपने गांव में आयोजन किया जाएगा. युवक मंडल के द्वारा समय-समय पर गांव की स्वच्छता पौधारोपण आदि कार्यक्रम करवाए जाते हैं.