कुल्लू : कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों में ब्लड की कमी भी देखने को मिल रही है. इसे लेकर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
इस दौरान युवाओं के साथ ही विधायक सुंदर सिंह ने खुद भी ब्लड डोनेट किया. वहीं, शोबला साथी ट्रस्ट के सहयोग से कुल्लू अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को भी भोजन करवाया गया.
कुल्लू ब्लड बैंक में भी काफी समय से रक्त की कमी चल रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रशासन से युवाओं को बुलाने के लिए अनुमति ली थी. इस दौरान 55 से अधिक युवाओं ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया.
वहीं, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मिलकर मरीजों के तीमारदारों को भी भोजन करवाया. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौर में सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि महिला मंडलों को मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी दिया जा रहा है और सभी लोगों को मास्क व सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: जनकल्याण के कामों में जुटी सरकार, घर-घर पहुंचाया जा रहा सामाजिक योजनाओं का लाभ