ETV Bharat / city

कड़ी मशक्कत के बाद डिम्फुक-कोकसर संपर्क मार्ग बहाल, ग्रामीणों को मिली राहत - Kullu Lahaul Spiti road

कोकसर बाजार से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित होने से पिछले पांच महीने से इसका संपर्क कट गया था. अब लोक निर्माण विभाग ने 100 मीटर लंबे और 30 फीट ऊंचे जकशांग नाला से हिमखंड को 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद हटा दिया है.

Kullu lahaul road open
डिम्फुक-कोकसर मार्ग
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:02 PM IST

लाहौल-स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के लगभग सभी संपर्क मार्ग अब मुख्य मार्ग से जुड़ गए हैं, जिससे अब दूरदराज क्षेत्र में रह रहे लोगों को राहत मिली है. जरूरी कार्य के लिए लोग अब निजी वाहनों में आने जाने लगे हैं.

ग्रामीणों की मानें तो इस साल लोक निर्माण विभाग ने पिछले साल की अपेक्षा में एक महीने पहले सड़क बहाल कर राहत प्रदान की है. कोकसर बाजार से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित होने से पिछले पांच महीने से इसका संपर्क कट गया था. अब लोक निर्माण विभाग ने 100 मीटर लंबे और 30 फीट ऊंचे जकशांग नाला से हिमखंड को 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद हटा दिया है.

गौर रहे कि हर साल बर्फबारी और नाले में हिमखंड गिरने से कोकसर गांव का संपर्क पांच से छह महीने के लिए बाकी इलाकों से कट जाता है. लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को सड़क को बहाल कर दिया है. विभाग के जेसीबी ऑपरेटर राकेश राकू की मदद से सड़क बहाल होते ही आलू के बीज से भरा ट्रक भी गांव में पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है.

वीडियो

लोक निर्माण विभाग के सुपरवाइजर सुरेश कुमार ने बताया कि सिस्सू सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाली दो किलोमीटर लंबी डिम्फुक कोकसर सड़क को बहाल करना विभाग के लिए हमेशा चुनौतियों से भरा रहता है. उधर, लोक निर्माण विभाग के सिस्सू सब डिवीजन के कनिष्ठ अभियंता डमरेश्वर ठाकुर ने बताया कि 100 मीटर से ज्यादा लंबा और 10 मीटर ऊंचे जकशांग नाला के हिमखंड को भेजने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: कांगड़ा में पॉजिटिव मरीज आने के बाद बाजारों में कम हुई लोगों की आवाजाही

लाहौल-स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के लगभग सभी संपर्क मार्ग अब मुख्य मार्ग से जुड़ गए हैं, जिससे अब दूरदराज क्षेत्र में रह रहे लोगों को राहत मिली है. जरूरी कार्य के लिए लोग अब निजी वाहनों में आने जाने लगे हैं.

ग्रामीणों की मानें तो इस साल लोक निर्माण विभाग ने पिछले साल की अपेक्षा में एक महीने पहले सड़क बहाल कर राहत प्रदान की है. कोकसर बाजार से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित होने से पिछले पांच महीने से इसका संपर्क कट गया था. अब लोक निर्माण विभाग ने 100 मीटर लंबे और 30 फीट ऊंचे जकशांग नाला से हिमखंड को 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद हटा दिया है.

गौर रहे कि हर साल बर्फबारी और नाले में हिमखंड गिरने से कोकसर गांव का संपर्क पांच से छह महीने के लिए बाकी इलाकों से कट जाता है. लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को सड़क को बहाल कर दिया है. विभाग के जेसीबी ऑपरेटर राकेश राकू की मदद से सड़क बहाल होते ही आलू के बीज से भरा ट्रक भी गांव में पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है.

वीडियो

लोक निर्माण विभाग के सुपरवाइजर सुरेश कुमार ने बताया कि सिस्सू सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाली दो किलोमीटर लंबी डिम्फुक कोकसर सड़क को बहाल करना विभाग के लिए हमेशा चुनौतियों से भरा रहता है. उधर, लोक निर्माण विभाग के सिस्सू सब डिवीजन के कनिष्ठ अभियंता डमरेश्वर ठाकुर ने बताया कि 100 मीटर से ज्यादा लंबा और 10 मीटर ऊंचे जकशांग नाला के हिमखंड को भेजने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: कांगड़ा में पॉजिटिव मरीज आने के बाद बाजारों में कम हुई लोगों की आवाजाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.