कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में स्लम एरिया में रहने वाली औरतें भी अब अशिक्षित नहीं होंगी. हैप्पी कैप्टन फाउंडेशन के द्वारा स्लम एरिया (Slum Area in Kullu) में रहने वाली महिलाओं की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया गया है. इसके अलावा फाउंडेशन के सदस्य वहां रह रहे बच्चों को भी रोजाना शिक्षित करने में जुटे हुए हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सूत्रधार कला संगम के भवन में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा नए साल का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित (cultural programme IN Kullu) किया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों व महिलाओं के द्वारा भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई,तो वही प्रस्तुतियों को भवन में बैठे हुए अन्य लोगों के द्वारा भी खूब सराहा (Kullu Happy Captain Foundation) गया.
बता दें साल 2021 के फरवरी माह में कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा हैप्पी कैप्टन फाउंडेशन की स्थापना की गई. इस फाउंडेशन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह था कि स्लम एरिया में छात्रों को स्कूल शिक्षा प्रदान करना है. फाउंडेशन के सदस्य रोजाना स्लम एरिया में जाकर छात्रों को शिक्षा दे रहें हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने यह भी देखा कि स्लम एरिया में रहने वाली महिलाएं भी अशिक्षित हैं और उन्हें भी शिक्षा की जरूरत है. जिसके चलते फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा महिलाओं के लिए भी शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने शुरू किया जा (Happy Foundation celebrated new year) रहा है.
फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतिका ने बताया कि वे इस फाउंडेशन में 25 अन्य सहयोगियों के साथ काम कर रही हैं. रोजाना अलग-अलग सदस्यों की ड्यूटी लगाई जाती है ताकि वे स्लम एरिया में जाकर छात्रों व महिलाओं को शिक्षा प्रदान करें. इसके अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है. नीतिका ने बताया कि अब कुल्लू के अलावा वे जल्द ही भुंतर के स्लम एरिया में भी शिक्षा देने का कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. ताकि स्लम एरिया में रहने वाले बच्चे भी शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके.
ये भी पढ़ें: बट्टू में आत्महत्या की कोशिश: युवक ने लगाई एचआरटीसी बस के आगे छलांग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान