कुल्लूः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले कुल्लू जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियां बुधवार को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई. जिला में अब मतदान केन्द्रों की संख्या 544 से बढ़कर 552 हो गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कोई मतदान केन्द्र नहीं बढ़ा है और इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की तरह 109 ही मतदान केन्द्र हैं. जबकि कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 151 से बढ़कर 154 हो गई है.
वहीं, बंजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी कोई मतदान केन्द्र नहीं बढ़ा है, क्योंकि इस संबंध में कोई प्रस्ताव इस क्षेत्र से प्राप्त नहीं हुआ था और मतदान केन्द्रों की संख्या 145 ही रही है. इसके साथ ही आनी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 139 से बढ़कर 144 हो गई है.
बता दें कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों में निरीक्षणार्थ उपलब्ध हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- शिमला के आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल, पूर्व PM से लेकर कई नामी हस्तियों ने आजमाए हैं पैर