कुल्लू: जिले में साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे. वहीं ,अब लोगों के बीच साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान (Cyber Fraud Campaign of Kullu Police) चलाया है. गृह मंत्रालय भारत सरकार व हिमाचल सरकार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत साइबर सेल की टीम ने नगर परिषद के अधिकारियों पार्षदों व अन्य कर्मचारियों के बारे में विशेष जानकारी दें.
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस जागरूकता शिविर को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आम जनता तक संदेश पहुंचाकर आज के परिवेश मे हो रहे साइबर अपराधों से जागरूक करना है. जिसके तहत साइबर सेल जिला पुलिस कुल्लू की टीम द्वारा सभी को आजकल के प्रचलित साइबर क्राइम के बारे में(Alert on Kullu Police Cyber Crime) व इनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
सभी सदस्यों को साइबर क्राइम के बारे में अन्य लोगों को जागरूक करने के बारे में भी बताया गया. एसपी ने बताया कि आज के परिवेश में व्यक्ति इंटरनेट का प्रयोग करता और कहीं न कहीं जाने अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है. एसपी ने कहा कि शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर स्कूल व कॉलेज में इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित कर रहे.
जिससे युवा वर्गो को स्कूल स्तर पर साइबप अपराध से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा. उन्होंने कहा कि आज के समय में अश्लील वीडियो के माध्यम से लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा. ऐसे में लोग किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं स्वीकार करें. इस तरह का कोई मामला व्यक्ति के साथ होता तो इसकी शिकायत पुलिस में जल्द की जाए, ताकि इस मामले पर कानूनी कार्रवाई कर सके.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर की विजेता ने कोविड वैक्सीनेशन में बनाया नया कीर्तिमान, महज 10 महीने में लगाए वैक्सीन के 47 हजार डोज