कुल्लू: जिला कुल्लू में भाजपा के जनसंपर्क अभियान के बाद अब कांग्रेस भी आम जनता के साथ रूबरू होने लगी है. वहीं, कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी बीते माह अपना सदस्यता अभियान शुरू किया गया था और अब इस सदस्यता अभियान के माध्यम से कुल्लू कांग्रेस कमेटी (Kullu Congress Committee) में 5000 कार्यकर्ता भी जुड़े हैं. वहीं, महिला शक्ति का भी कांग्रेस को काफी साथ मिल रहा है. कुल्लू कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कुल्लू सदर के विधायक ठाकुर ने यह बात कही.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रही है कि वह युवा शक्ति के लिए कार्य करें और महिलाओं को सम्मान दें. जिसके तहत उन्होंने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक युवक मंडलों को खेल सामग्री सौंपी है तो वहीं, महिला मंडलों को भी जरूरी फर्नीचर का सामान उपलब्ध करवाया है, ताकि अगर युवक मंडल व महिला मंडल को अपनी बैठकें आयोजित करनी हो तो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतें ना उठानी पड़े.
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्यता अभियान में तेजी लाए हुए हैं. भाजपा अब चुनावी बेला में बूथ स्तर पर बैठकर व दौरे कर रही है, लेकिन कुल्लू की जनता अब इस बात को जानती है कि चुनावी बेला में वे अब भी लोगों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं और बीते 4 सालों में जनहित के लिए उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गए हैं.
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Sundar Thakur) ने कहा कि कुल्लू विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और संगठन के कार्यक्रमों की भी जानकारी दे रहे हैं. आने वाले समय में भी वे बूथ स्तर पर ग्रामीणों के साथ बैठकर करेंगे और कांग्रेस के सदस्यता अभियान को तेजी देने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा जा सके.