ETV Bharat / city

विपक्ष पर कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले: कांग्रेस बनी मुद्दाविहीन पार्टी - सुरेश कश्यप

कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि बीजेपी एक संगठित पार्टी है और बीजेपी का हर कार्यकर्ता स्वाभिमान के साथ कार्य करता है लेकिन कांग्रेस में ऐसे कार्यकर्ता बिल्कुल भी नहीं है और कांग्रेस के नेता इन दिनों आपसी लड़ाई में ही उलझे हुए हैं.

Kullu BJP President
भीम सेन शर्मा
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. वह आए दिन धरना प्रदर्शन कर रही है जिसे जनता ने भी नकार दिया है.

ढालपुर में स्थित परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि बीजेपी एक संगठित पार्टी है और बीजेपी का हर कार्यकर्ता स्वाभिमान के साथ कार्य करता है लेकिन कांग्रेस में ऐसे कार्यकर्ता बिल्कुल भी नहीं है और कांग्रेस के नेता इन दिनों आपसी लड़ाई में ही उलझे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन बन कर रह गई है और उस में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, भीम सेन शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में कोरोना के काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जितने भी कार्य किए हैं उसे अब जल्द ही ईबुक में बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न मंडलों से कार्यकर्ताओं के किए गए कार्यों की जानकारी ली जा रही है और उसे ईबुक में तब्दील किया जाएगा ताकि सभी लोग भाजपा के द्वारा कोरोना काल में किए गए विकास कार्यों को देख सकें.

भीम सेन शर्मा ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की ताजपोशी का समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं, जिला कुल्लू में भी कार्यकर्ता लाइव इस कार्यक्रम को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न मंडलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: दुकान में चाय पीने बैठे व्यक्ति का पैसों से भरा थैला गायब, बेटे की शादी के लिए निकाली थी राशि

कुल्लू: जिला कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. वह आए दिन धरना प्रदर्शन कर रही है जिसे जनता ने भी नकार दिया है.

ढालपुर में स्थित परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि बीजेपी एक संगठित पार्टी है और बीजेपी का हर कार्यकर्ता स्वाभिमान के साथ कार्य करता है लेकिन कांग्रेस में ऐसे कार्यकर्ता बिल्कुल भी नहीं है और कांग्रेस के नेता इन दिनों आपसी लड़ाई में ही उलझे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन बन कर रह गई है और उस में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, भीम सेन शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में कोरोना के काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जितने भी कार्य किए हैं उसे अब जल्द ही ईबुक में बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न मंडलों से कार्यकर्ताओं के किए गए कार्यों की जानकारी ली जा रही है और उसे ईबुक में तब्दील किया जाएगा ताकि सभी लोग भाजपा के द्वारा कोरोना काल में किए गए विकास कार्यों को देख सकें.

भीम सेन शर्मा ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की ताजपोशी का समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं, जिला कुल्लू में भी कार्यकर्ता लाइव इस कार्यक्रम को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न मंडलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: दुकान में चाय पीने बैठे व्यक्ति का पैसों से भरा थैला गायब, बेटे की शादी के लिए निकाली थी राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.