कुल्लूः जिला कुल्लू के सरसाड़ी में डंगा बैठने से आवाजाही के लिए ठप पड़ा भुंतर-मणिकर्ण मार्ग से छोटे वाहन किसी तरह गुजर पा रहे हैं, लेकिन बड़े वाहनों के लिए अभी तक बहाल नहीं हो पाया है. मार्ग बंद होने से मणिकर्ण घाटी के बागवानों और किसानों को भारी परेशानी हो रही है.
बता दें कि कुछ साल पहले सरसाड़ी में पर्यटकों से भरी बस दुर्घनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में कई पर्यटकों की जान चली गई थी. दुर्घटना के बाद सरकार ने लोक निर्माण विभाग को मार्ग के इस भाग की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन सड़क इस काम अब तक अधूरा पड़ा हुआ है.
अब एक बार फिर से डंगा बैठने से इसी जगह पर सड़क मार्ग की जर्जर हो गई हैं. सड़क बंद होने से किसानों-बागवानों को सेब-सब्जियों को मंडी में पहुंचाने में परेशानी हो रही है. बागवानों ने सरकार से मांग है कि है कि प्रभावित स्थान पर सड़क को जल्द ठीक किया जाए.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अभियंता सुरेश धीमान ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को जल्द सड़क ठीक करने का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़े- लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सुध, तो ग्रामीणों ने खुद ही भरे सड़क पर पड़े गड्ढे