कुल्लूः जिला में एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोरोना काल के बाद यह पहली चयन प्रक्रिया है. जिला कुल्लू एथलेटिक्स एसोसिएशन ने ढालपुर में इसके लिए भव्य आयोजन किया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम मुख्यातिथि रहे. इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर उन्होंने जिला कुल्लू एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव भारद्वाज व उनकी टीम का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं. देश की प्रतिभाओं को निखार रहे हैं.
एथलेटिक्स से शारीरिक विकास
उन्होंने नोजवान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक विकास नहीं करता, बल्कि मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ बच्चों को पूरे प्रदेश व देश की संस्कृति, सभ्यता, खानपान, वेशभूषा, रहन-सहन व से भी रूबरू होने का अवसर प्रदान होता है.
राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री के लिए दो का हुआ चयन
उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा जीवन भर के लिए काम आती है. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि पहली चयन प्रक्रिया में कुल्लू जिला की दो होनहार युवतियों गोदावरी व मेनका का चयन राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री के लिए हुआ है.
अवल रहे छात्र धर्मशाला में लेंगे भाग
उन्होंने कहा कि यह पूरे कुल्लू जिला व प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यहां पर जो ट्रायल हो रहे हैं, उसमें अवल रहे छात्र धर्मशाला में आयोजित होने वाले मैचों में भाग लेंगे. उन्होंने सभी शारीरिक अध्यापकों का भी आभार प्रकट किया जो इस आयोजन को सफल बना रहे हैं.
ये भी पढे़ं- शिमलाः 10 फरवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण