ETV Bharat / city

MLA जगत सिंह नेगी ने किया भावा वैली का दौरा, महिलाओं की सुनी समस्या

जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सोमवार को भावा वैली का दौरा (Jagat Singh Negi visited Bhaba Valley) किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं भी सुनी. पढ़ें पूरी खबर...

Jagat Singh Negi visited Bhaba Valley
जगत सिंह नेगी का भावा वैली दौरा
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 2:03 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सोमवार को भावा वैली का दौरा (Jagat Singh Negi visited Bhaba Valley) किया. इस दौरान उन्होंने भावा वैली के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया. वहीं, धुतरंग गांव के समीप चल रहे मनरेगा कार्यों के विकास कार्यों का जायजा लिया. वहां की महिलाओं ने कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया.

महिलाओं ने विधायक से की ये शिकायत: महिलाओं ने विधायक से कहा कि मनरेगा के तहत उन्हें पूरा काम नहीं मिल रहा. हालांकि ,पंचायत में रजिस्ट्रेशन 15 दिनों का पूरा होता है, लेकिन उन्हें काम सात या आठ दिनों का ही मिलता (kinnaur MLA in Bhaba Valley) है. मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों के बारे में महिलाओं ने विधायक जगत सिंह को बताया कि मनरेगा में उन्हें पूरा रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकी साल में मनरेगा के तहत 120 दिनों का रोजगार मिलता है. जिस पर विधायक ने इस विषय को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.

किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सोमवार को भावा वैली का दौरा (Jagat Singh Negi visited Bhaba Valley) किया. इस दौरान उन्होंने भावा वैली के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया. वहीं, धुतरंग गांव के समीप चल रहे मनरेगा कार्यों के विकास कार्यों का जायजा लिया. वहां की महिलाओं ने कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया.

महिलाओं ने विधायक से की ये शिकायत: महिलाओं ने विधायक से कहा कि मनरेगा के तहत उन्हें पूरा काम नहीं मिल रहा. हालांकि ,पंचायत में रजिस्ट्रेशन 15 दिनों का पूरा होता है, लेकिन उन्हें काम सात या आठ दिनों का ही मिलता (kinnaur MLA in Bhaba Valley) है. मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों के बारे में महिलाओं ने विधायक जगत सिंह को बताया कि मनरेगा में उन्हें पूरा रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकी साल में मनरेगा के तहत 120 दिनों का रोजगार मिलता है. जिस पर विधायक ने इस विषय को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.