कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में अब प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी गई है. फिलहाल पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से लाहौल आ सकेंगे और शाम 3:00 बजे से पहले पर्यटकों को वापस मनाली का रुख करना होगा. अब पर्यटकों के लिए होमस्टे, होटल की बुकिंग की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है.
ऐसे में मनाली घूमने आ रहे पर्यटक अब लाहौल घाटी की वादियों में भी घूमने का मजा ले सकेंगे. वहीं, जिला प्रशासन अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप बर्फ हटाकर पार्किंग की व्यवस्था बनाने में जुटा है. अब मौसम खुलने और सड़कों (Tourists in lahaul) पर बर्फ पिघलने से लाहौल-स्पीति प्रशासन ने करीब तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए घाटी को खोल दिया है.
पहले लाहौल आने के लिए फोर बाई फोर वाहनों के साथ होम स्टे और होटल बुकिंग की शर्त अनिवार्य थी, लेकिन अब यह शर्त हटा दी गई है. केलांग, जिस्पा और दारचा तक आने के लिए फोर बाई फोर वाहनों की शर्त जारी है. एसडीएम केलांग एवं जिला पर्यटन अधिकारी प्रिया नागटा ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.
उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण (Snowfall in Lahul Spiti) दिसंबर 2021 से पर्यटकों के लाहौल आने पर रोक लगाई गई थी. सड़कों पर फिसलन के अंदेशे के चलते सैलानियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया था. अब सैलानी लाहौल आ सकते हैं.
ये भी पढे़ं- SOLAN: 7 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को मौत की सजा