कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजय दशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों को ट्वीट कर दशहरा की शुभकामनाएं दी है और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.
कंगना रनौत का मुंबई स्थित ऑफिस जब से टूटा है तब से वह महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साध रही हैं. कंगना ने हनुमान की मूर्ति और अपने 5 नंबर के बंगले का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत. पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है मेरी आत्मा नहीं. बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत मना रहा है. #HappyDussehra.'
इससे पहले शुक्रवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आमिर खान को टैग कर असहिष्णुता पर सवाल पूछा था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इंटॉलरंट देश में?'
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी चल रही है. कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड को लेकर बहुत सी बातें कहीं थी. इसी के साथ कंगना ने सुशांत की मौत में सही कार्रवाई न होने की बात कही थी.
इसके बाद बीएमसी ने कंगना के कार्यालय तोड़फोड़ की थी. जहां कंगना ने इस कार्रवाई को सरकार का उनके खिलाफ बदला कहा था. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के खिलाफ नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद से कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : दशहरा उत्सव में भाग लेने कुल्लू पहुंचे देवी देवता, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़