ETV Bharat / city

दिल्ली वापस लौटे जेपी नड्डा, कुल्लू में मिशन रिपीट को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश - हिमाचल की हिंदी खबरें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (BJP National President JP Nadda)नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरकर शनिवार सुबह वापस दिल्ली (JP Nadda returned to Delhi from Kullu)लौट गए. वहीं, शुक्रवार रात उन्होंने शास्त्री नगर अपने निवास पर गुजारी. वहां पर अपनी बुआ गंगा देवी से भी मुलाकात की. रात को भी जेपी नड्डा के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा और संगठन के बारे में चर्चा होती रही.

दिल्ली वापस लौटे जेपी नड्डा
दिल्ली वापस लौटे जेपी नड्डा
author img

By

Published : May 14, 2022, 12:18 PM IST

Updated : May 14, 2022, 2:34 PM IST

कुल्लू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (BJP National President JP Nadda)नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरकर शनिवार सुबह वापस दिल्ली (JP Nadda returned to Delhi from Kullu)लौट गए. वहीं, शुक्रवार रात उन्होंने शास्त्री नगर अपने निवास पर गुजारी. वहां पर अपनी बुआ गंगा देवी से भी मुलाकात की. रात को भी जेपी नड्डा के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा और संगठन के बारे में चर्चा होती रही. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में बोर्ड निगम उपाध्यक्ष के साथ बैठक की. वहीं, जिला कुल्लू के प्रमुख नेताओं के साथ भी चुनावी चर्चा की.

चुनाव के लिए तैयार रहो:इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने की बात कही. जेपी नड्डा के दौरे से जिला कुल्लू में कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया और कार्यकर्ता भी नड्डा के दौरे को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. कुल्लू के शास्त्री नगर में जेपी नड्डा की बुआ का भी घर है. नड्डा जब भी कुल्लू दौरे पर आते हैं तो अपनी बुआ के घर भी मिलने जाते है.

बुआ का साथ किया डिनर: नड्डा ने रात्रि भोजन भी बुआ के साथ किया. और सुबह पूजा-अर्चना के बाद चपाती-सब्जी (सादा भोजन) दोनों ने साथ किया. बुआ ने सुबह भी नड्डा को तिलक लगाकर विदा किया. नड्डा इससे पहले जुलाई में बुआ से मिलने आए थे और उसके बाद अब मिलना हुआ. 104 वर्षीय नड्डा की बुआ यहां पर अकेली रहती और नड्डा का बचपन अधिकतर बुआ के घर पर ही बीता. इसलिए वह कुल्लू को अपना दूसरा घर भी मानते है.

ये भी पढ़ें :एक महीने में तीसरी बार हिमाचल पहुंचे जेपी नड्डा, कहा यूपी-उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिपीट होगी सरकार

कुल्लू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (BJP National President JP Nadda)नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरकर शनिवार सुबह वापस दिल्ली (JP Nadda returned to Delhi from Kullu)लौट गए. वहीं, शुक्रवार रात उन्होंने शास्त्री नगर अपने निवास पर गुजारी. वहां पर अपनी बुआ गंगा देवी से भी मुलाकात की. रात को भी जेपी नड्डा के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा और संगठन के बारे में चर्चा होती रही. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में बोर्ड निगम उपाध्यक्ष के साथ बैठक की. वहीं, जिला कुल्लू के प्रमुख नेताओं के साथ भी चुनावी चर्चा की.

चुनाव के लिए तैयार रहो:इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने की बात कही. जेपी नड्डा के दौरे से जिला कुल्लू में कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया और कार्यकर्ता भी नड्डा के दौरे को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. कुल्लू के शास्त्री नगर में जेपी नड्डा की बुआ का भी घर है. नड्डा जब भी कुल्लू दौरे पर आते हैं तो अपनी बुआ के घर भी मिलने जाते है.

बुआ का साथ किया डिनर: नड्डा ने रात्रि भोजन भी बुआ के साथ किया. और सुबह पूजा-अर्चना के बाद चपाती-सब्जी (सादा भोजन) दोनों ने साथ किया. बुआ ने सुबह भी नड्डा को तिलक लगाकर विदा किया. नड्डा इससे पहले जुलाई में बुआ से मिलने आए थे और उसके बाद अब मिलना हुआ. 104 वर्षीय नड्डा की बुआ यहां पर अकेली रहती और नड्डा का बचपन अधिकतर बुआ के घर पर ही बीता. इसलिए वह कुल्लू को अपना दूसरा घर भी मानते है.

ये भी पढ़ें :एक महीने में तीसरी बार हिमाचल पहुंचे जेपी नड्डा, कहा यूपी-उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिपीट होगी सरकार

Last Updated : May 14, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.