आनी/कुल्लू: आनी उपमंडल की कुठेड पंचायत निवासी जियालाल को गरीबी रेखा से नीचे की सूची में शामिल कर दिया गया है और प्रशासन की ओर से इस संबंध में कार्रवाई की गई है. दरअसल, हालात से मजबूर कुठेड़ पंचायत के राइंरेड गांव निवासी जिया लाल अपने परिवार से साथ पानी की टंकी में गुजर बसर करते थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और जिया लाल के परिवार को बीपीएल में शामिल करने की कवायद शुरू की.
ETV भारत का जताया आभार
बीपीएल में नाम शामिल होने के बाद जियालाल के परिवार ने उनका मुद्दा प्रमुखता से उठाने के लिए विशेष ईटीवी भारत का विशेष आभार व्यक्त किया है. इस खबर को प्रमुखता से उठाने पर प्रशासन ने पानी की टंकी में रहने वाले जियालाल और उसके परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया था.
जियालाल के परिवार को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
बीपीएल सूची में शामिल होने के बाद जियालाल के परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जो विशेष तौर पर बीपीएल सूची में शामिल लोगों के लिए तैयार की गई हैं. इसके अलावा सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से जियालाल के घर का निर्माण भी शुरू हो गया है. सरकार के वित्तीय सहयोग और पंचायत प्रतनिधियों की ओर से विभिन्न प्रकार की मदद से जियालाल का घर जल्द पूरा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 12 पंचायतों में चल रही पेयजल योजनाओं की राजीव बिंदल ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश