ETV Bharat / city

JAN MANCH IN KINNAUR: जनमंच में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन जनता नहीं - KINNAUR JAN MANCH

किन्नौर के कल्पा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Jan Manch organized in Kalpa) में रविवार को जिले के 11वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि जनमंच कार्यक्रम में कुर्सियां खाली दिखीं और जनता जनार्धन मौके पर नहीं आई. केवल गिने चुने ही पंचायत प्रतिनिधि व जिले के अधिकारी व कर्मचारी ही इस जनमंच की कुर्सियों पर बैठे दिखे.

Jan Manch organized in Kalpa
जनमंच में खाली पड़ीं कुर्सियां.
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:30 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के कल्पा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को जिले के 11वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल (Bikram Singh Jaryal) बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मुख्य अतिथि का जनमंच कार्यक्रम में पहुंचने पर किन्नौर प्रशासन ने स्वागत किया.

किन्नौर जिले के कल्पा में आयोजित जनमंच में आज कल्पा क्षेत्र के आसपास के 9 पंचायतों की शिकायतें सुनी गईं. बता दें कि कल्पा क्षेत्र की 9 पंचायतों से 70 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 58 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया. वहीं, मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल मे मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए जनमंच कार्यक्रमों से आज प्रदेश की जनता की हर शिकायत (Jan Manch organized in kinnaur) को सरकार के नुमाइंदे जनता के घर द्वार जाकर सुनने का काम करती है और जनता की शिकायतों का मौके पर निपटारा भी करने का पूरा प्रयास किया जाता है.

वीडियो.

बता दें कि आज कल्पा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में कुर्सियां खाली (Jan Manch organized in Kalpa) दिखीं और जनता जनार्धन मौके पर नहीं आई. केवल गिने चुने ही पंचायत प्रतिनिधि व जिले के अधिकारी व कर्मचारी ही इस जनमंच की कुर्सियों पर बैठे दिखे. हालांकि जनमंच में जनता की कमी खलते ही प्रशासन ने पंडाल से कुर्सियों को उठाना भी शुरू किया और मुख्य अतिथि के जनमंच पर जनता कम दिखने के सवाल पर प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को कल्पा क्षेत्र में काम के सीजन के चलते लोगों के जनमंच नहीं आने का हवाला भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार ने सीएम जयराम को लिखी चिट्ठी, जोगिन्द्रनगर बिजली घर को लेकर की ये अपील

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

किन्नौर: जिला किन्नौर के कल्पा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को जिले के 11वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल (Bikram Singh Jaryal) बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मुख्य अतिथि का जनमंच कार्यक्रम में पहुंचने पर किन्नौर प्रशासन ने स्वागत किया.

किन्नौर जिले के कल्पा में आयोजित जनमंच में आज कल्पा क्षेत्र के आसपास के 9 पंचायतों की शिकायतें सुनी गईं. बता दें कि कल्पा क्षेत्र की 9 पंचायतों से 70 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 58 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया. वहीं, मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल मे मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए जनमंच कार्यक्रमों से आज प्रदेश की जनता की हर शिकायत (Jan Manch organized in kinnaur) को सरकार के नुमाइंदे जनता के घर द्वार जाकर सुनने का काम करती है और जनता की शिकायतों का मौके पर निपटारा भी करने का पूरा प्रयास किया जाता है.

वीडियो.

बता दें कि आज कल्पा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में कुर्सियां खाली (Jan Manch organized in Kalpa) दिखीं और जनता जनार्धन मौके पर नहीं आई. केवल गिने चुने ही पंचायत प्रतिनिधि व जिले के अधिकारी व कर्मचारी ही इस जनमंच की कुर्सियों पर बैठे दिखे. हालांकि जनमंच में जनता की कमी खलते ही प्रशासन ने पंडाल से कुर्सियों को उठाना भी शुरू किया और मुख्य अतिथि के जनमंच पर जनता कम दिखने के सवाल पर प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को कल्पा क्षेत्र में काम के सीजन के चलते लोगों के जनमंच नहीं आने का हवाला भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार ने सीएम जयराम को लिखी चिट्ठी, जोगिन्द्रनगर बिजली घर को लेकर की ये अपील

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.