कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में आखिर 3 सालों के बाद अब दशहरा उत्सव में बाजार सजेगा. कोरोना संकट के चलते बीते 2 सालों से दशहरा उत्सव में व्यापार नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल कोरोना संकट कम होने के चलते व्यापार (Market in Kullu Dussehra) भी होगा. जिसके चलते बाहरी राज्यों से भी व्यापारियों ने ढालपुर मैदान में डेरा जमा लिया है. सोमवार को भी ढालपुर मैदान में दुकानदार अपने-अपने दुकानों को सजाने में जुटे रहे. लंबे समय के बाद कुल्लू दशहरे में बाजार लगने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है.
बाजार सजने से कारोबारी खुश: दशहरा उत्सव समिति ने 19 सितंबर से प्लॉटों का आवंटन शुरू किया था. इस बार दशहरा में लगने वाले बाजार को लेकर दूसरे राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान से आने वाले कारोबारी भी खुश हैं. वहीं, कुल्लू के होटलियर्स, ढाबा संचालकों और रेस्तरां समेत अन्य लोगों ने भी खुशी जाहिर की है. कुल्लू दशहरा में दो साल तक कोई कारोबार नहीं होने से लोग भी खरीदारी नहीं कर पाए हैं. वहीं, इस बार जिले में सेब की बंपर फसल होने से व्यापारियों में अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है.
प्रशासन द्वारा किया जा रहा दुकानों का आवंटन: दशहरा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने कहा कि दशहरा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. वहीं, दशहरा में आने वाले व्यापारियों के लिए दुकानों का आवंटन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की देखरेख में हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशहरा को पहले की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा और मेले में आए कारोबारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. इसके अलावा देवी-देवताओं का महाकुंभ कुल्लू दशहरा में इस बार व्यापार के साथ कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्तर भारत वॉलीबाल चैंपियनशिप और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होने जा रही हैं.
चाइनीज और पहाड़ी खाने के स्टॉल भी लगेंगे: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान यहां पर खाने पीने के लिए भी बाजार सजाया जाता है. जिसमें चाइनीज डिश के अलावा पहाड़ी डिश सिड्डू भी लोकप्रिय हैं. यहां पर सिड्डू, कचोरी व चाइनीज डिश के भी स्टॉल विशेष रूप से लगाए जाते हैं. सिड्डू हिमाचल में सेब के बाद सबसे मशहूर खाने की चीज है. दशहरा उत्सव में आए लोग यहां खाने का भी आनंद उठाते हैं.
इस बार भी सजेगा गर्म कपड़ों का बाजार: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर के मैदान में गर्म कपड़ों का बाजार भी सजेगा. बीते 2 सालों से गर्म कपड़ों का बाजार यहां नहीं सज पाया था.ऐसे में अब की बार गर्म कपड़ों में भी करोड़ों रुपए का कारोबार (Market in Kullu Dussehra) होने की उम्मीद है. क्योंकि प्रदेश में अब सर्दियां दस्तक देने वाली हैं और सर्दियों के आगमन से पहले ही अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जाता है. जिला कुल्लू में इन दिनों कृषि व बागवानी कार्य पूरे हो जाते हैं और लोग भी दशहरा उत्सव में गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी करते हैं.
मनोरंजन के लिए झूले व अन्य गतिविधियोंं का भी होगा आयोजन: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात के व्यापारी यहां पर कारोबार करने के लिए आते हैं. दशहरा उत्सव समिति के द्वारा प्रदर्शनी मैदान, डीसी कार्यालय के बाहर का मैदान व खेल मैदान व्यापार के लिए सजाया जाता है. जबकि रथ मैदान में खेलकूद से संबंधित गतिविधियां की जाती हैं और भगवान रघुनाथ का रथ भी यहीं से अपनी रथ यात्रा की शुरुआत करता है. वहीं, खेल मैदान में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं. खेल मैदान में ही 4 बड़े बड़े डोम भी स्थापित किए गए हैं. जिनमें गर्म कपड़े व घर से संबंधित सामान का भी बाजार सजाया जाता है. वहीं, मनोरंजन के लिए तंबोला का भी आयोजन किया जाता है.
सफाई व्यवस्था का रहेगा विशेष ध्यान: नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत ने बताया कि देव महाकुंभ दशहरा पर्व के लिए ढालपुर सहित नगर परिषद के सभी 11 वार्ड चकाचक होंगे. उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान सफाई व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर नगर परिषद सजग है. सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 200 सफाई कर्मचारी बाहर से बुलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी एक सप्ताह पहले आ चुके हैं और ढालपुर मैदान के अलावा नगर परिषद के सभी 11 वार्डों की सफाई करेंगें.
गंदगी फैलाने वाले व्यपारियों पर लगेगा जुर्माना: उन्होंने कहा कि देवता के स्थानों को भी तैयार किया गया है और रघुनाथ जी की रथयात्रा के रास्तों को भी सुंदर साफ सुथरा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद दशहरा कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और दशहरा पर्व को कामयाब बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान भी दुकानदारों को गीला कचरा रखने के लिए बैग दिए जाएंगे और सूखे कचरे के लिए 300 किलटे लगेंगे. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी बेहतर काम करेंगें उन्हें इनाम भी दिया जाएगा और जो व्यापारी गंदगी फैलाएंगे और नगर परिषद का साथ नहीं देंगें उनको भारी भरकम चालान भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे को लेकर ढालपुर में सुरक्षा चाक चौबंद, कुल्लू पुलिस ने तैयार किया Traffic Plan