आनी: विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए अभिभावकों और अध्यापकों के बीच सफल शिक्षा संवाद का आयोजन राजकीय आदर्श विद्यालय द्वारा किया गया. समारोह में अभिभावकों ने माना कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल शिक्षा संवाद का होना बहुत आवश्यक है. अभिभावकों ने शिक्षा संवाद के दौरान शिक्षकों के समक्ष ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर रखा. साथ ही शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला और अभिभावकों को अवगत कराया.
सभी कक्षाओं की परीक्षाओं पर हुई चर्चा
आनी विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों से 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. विद्यालय के शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अध्यापकों ने छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों और ऑनलाइन शिक्षा के बाद स्कूल में हो रही पढ़ाई में छात्राओं की कमजोरियों पर चर्चा की गई. साथ ही कोरोना काल के दौरान छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धियों में गिरावट पर भी चर्चा की गई.
कार्यक्रम में 300 अभिभावकों ने लिया हिस्सा
आदर्श विद्यालय आनी के परिसर में लगभग 300 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है. साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के समापन में पंचायत समिति सदस्य सुषमा सिंह ने अपने प्रभावी विचारों से शिक्षकों और अभिभावकों की ऑनलाइन शिक्षा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज