ETV Bharat / city

राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 की डॉक्यूमेंट्री लॉन्च - Ice Hockey Championship Lahaul Spiti

लाहौल-स्पीति में बुधवार को नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 पर बनी डॉक्यूमेंट्री को जिलाधीश नीरज कुमार ने लांच किया है. जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि आइस हाॅकी रिंक काजा आइस हॉकी महिला चैम्पियनशिप 2022 (National Women Ice Hockey Championship) और नेशनल डेवलपमेंट कैंप का सफल आयोजन पहली बार करवाया गया था जिसके कारण आइस हॉकी से स्पीति की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है.

Ice Hockey Championship
राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप लाहौल स्पीति
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:51 PM IST

लाहौल-स्पीति: नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 पर बनी डॉक्यूमेंट्री (Ice Hockey Championship documentary launched) को बुधवार को जिलाधीश लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने लांच किया. जिलाधीश लाहौल स्पीति और एपीआरओ काजा के फेसबुक पेज पर इस डॉक्यूमेंट्री को लांच किया गया. इस अवसर पर जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि आईस हाॅकी रिंक काजा आइस हॉकी महिला चैम्पियनशिप 2022 (National Women Ice Hockey Championship) और नेशनल डेवलपमेंट कैंप का सफल आयोजन पहली बार करवाया गया था जिसके कारण आइस हॉकी से स्पीति की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है.

डीसी ने बताया कि चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया था जबकि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे. इस चैम्पियनशिप में हमारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर भी (Ice Hockey Championship Lahaul Spiti) मिला. अब जल्द ही यहां पर हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनने वाला है. जिसमें आइस हॉकी रिंक शामिल है. आइस हॉकी रिंक के बनने से यहां के बेटी-बेटियों को खेलने और प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा.

Ice Hockey Championship
राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप लाहौल स्पीति

आइस हॉकी रिंक बनने से भविष्य में देश और प्रदेश के लिए मैडल जितने के अवसर भी (documentary launched By DC Lahaul Spiti) मिलेंगे. जिलाधीश लाहौल-स्पीति ने कहा कि आईस हॉकी में सुविधाएं अंतराष्ट्रीय स्तर की मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि हिमाचल के बेटे-बेटियां शानदार प्रदर्शन कर सकें और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन कर सकें. डीसी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम लगातार युवाओं के लिए सुविधाओं में सुधार करते रहे ताकि बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण मिल सके और भारत के लिए मेडल जीत सकें. साथ ही स्पीति की आर्थिकी और पर्यटन को नए पंख लग सके.

Ice Hockey Championship
राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप लाहौल स्पीति

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फीले तूफान ने बढ़ाई परेशानी

लाहौल-स्पीति: नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 पर बनी डॉक्यूमेंट्री (Ice Hockey Championship documentary launched) को बुधवार को जिलाधीश लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने लांच किया. जिलाधीश लाहौल स्पीति और एपीआरओ काजा के फेसबुक पेज पर इस डॉक्यूमेंट्री को लांच किया गया. इस अवसर पर जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि आईस हाॅकी रिंक काजा आइस हॉकी महिला चैम्पियनशिप 2022 (National Women Ice Hockey Championship) और नेशनल डेवलपमेंट कैंप का सफल आयोजन पहली बार करवाया गया था जिसके कारण आइस हॉकी से स्पीति की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है.

डीसी ने बताया कि चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया था जबकि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे. इस चैम्पियनशिप में हमारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर भी (Ice Hockey Championship Lahaul Spiti) मिला. अब जल्द ही यहां पर हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनने वाला है. जिसमें आइस हॉकी रिंक शामिल है. आइस हॉकी रिंक के बनने से यहां के बेटी-बेटियों को खेलने और प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा.

Ice Hockey Championship
राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप लाहौल स्पीति

आइस हॉकी रिंक बनने से भविष्य में देश और प्रदेश के लिए मैडल जितने के अवसर भी (documentary launched By DC Lahaul Spiti) मिलेंगे. जिलाधीश लाहौल-स्पीति ने कहा कि आईस हॉकी में सुविधाएं अंतराष्ट्रीय स्तर की मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि हिमाचल के बेटे-बेटियां शानदार प्रदर्शन कर सकें और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन कर सकें. डीसी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम लगातार युवाओं के लिए सुविधाओं में सुधार करते रहे ताकि बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण मिल सके और भारत के लिए मेडल जीत सकें. साथ ही स्पीति की आर्थिकी और पर्यटन को नए पंख लग सके.

Ice Hockey Championship
राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप लाहौल स्पीति

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फीले तूफान ने बढ़ाई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.