ETV Bharat / city

एक ऐसा IAS अधिकारी जो 10 किमी पैदल चलकर बाजार से लाता है सब्जियां, जानें क्या है वजह - Indian Administrative Service

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2008 बैच के राम सिंह जैविक सब्जियां लाने के लिए 10 किलोमीटर का सफर तय करते हैं. उन्होंने बताया कि वॉकथॉन के पीछे की वजह ट्रैफिक और वाहन पार्किंग से बचना और फिट रहना है.

IAS officer RAM SINAGH
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:05 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति जिले के उप तहसील उदयपुर के गांव जहलमा के रहने वाले आईएएस ऑफिसर राम सिंह जाम की समस्या से निजात पाने के लिए 10 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करके जैविक सब्जियां बाजार से लाते हैं.

मेघालय में आईएएस अधिकारी राम सिंह लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि वो फिट रह सकें. वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर राम सिंह न केवल हर दिन सुबह टहलने जाते हैं. इसके अलावा दूसरे सामान लाने के लिए पारंपरिक बांस की टोकरी का इस्तेमाल करते हैं, जिसे वे खुद घर से ले जाते हैं.

IAS officer RAM SINAGH
आईएएस अधिकारी राम सिंह

राम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा 'ऑर्गेनिक सब्जी की खरीदारी, कोई प्लास्टिक, कोई वाहन प्रदूषण, कोई ट्रैफिक जाम नहीं. फिट इंडिया, फिट मेघालय, जैविक, स्वच्छ वातावरण और 10 किमी की सुबह की सैर. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आईएएस अधिकारी राम सिंह ने बताया कि उनके वॉकथॉन के पीछे की वजह ट्रैफिक और वाहन पार्किंग से बचना और फिट रहना है. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से वो ऐसा कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हमारे पास बहुत अधिक ट्रैफिक जाम, पार्किंग और प्लास्टिक का मुद्दा है, इसलिए इन्हें निपटाना चाहिए.

IAS officer RAM SINAGH
अधिकारी राम सिंह

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2007 सिविल सेवा परीक्षा में राम सिंह ने आल इंडिया 72 रैंक पर आकर लाहौल स्पीति के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम ऊंचा किया था. इसके अलावा राम सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2008 बैच असम-मेघालय कैडर मिला और वर्तमान में वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर हैं. राम सिंह के घर से एक व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक के उच्च अधिकारी सीजीएम के पद पर, दो आईएएस अफसर, एक भारतीय राजस्व सेवा विभाग (आईआरएस अफसर) और एक बैंक अधिकारी हैं.

कुल्लू: लाहौल स्पीति जिले के उप तहसील उदयपुर के गांव जहलमा के रहने वाले आईएएस ऑफिसर राम सिंह जाम की समस्या से निजात पाने के लिए 10 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करके जैविक सब्जियां बाजार से लाते हैं.

मेघालय में आईएएस अधिकारी राम सिंह लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि वो फिट रह सकें. वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर राम सिंह न केवल हर दिन सुबह टहलने जाते हैं. इसके अलावा दूसरे सामान लाने के लिए पारंपरिक बांस की टोकरी का इस्तेमाल करते हैं, जिसे वे खुद घर से ले जाते हैं.

IAS officer RAM SINAGH
आईएएस अधिकारी राम सिंह

राम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा 'ऑर्गेनिक सब्जी की खरीदारी, कोई प्लास्टिक, कोई वाहन प्रदूषण, कोई ट्रैफिक जाम नहीं. फिट इंडिया, फिट मेघालय, जैविक, स्वच्छ वातावरण और 10 किमी की सुबह की सैर. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आईएएस अधिकारी राम सिंह ने बताया कि उनके वॉकथॉन के पीछे की वजह ट्रैफिक और वाहन पार्किंग से बचना और फिट रहना है. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से वो ऐसा कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हमारे पास बहुत अधिक ट्रैफिक जाम, पार्किंग और प्लास्टिक का मुद्दा है, इसलिए इन्हें निपटाना चाहिए.

IAS officer RAM SINAGH
अधिकारी राम सिंह

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2007 सिविल सेवा परीक्षा में राम सिंह ने आल इंडिया 72 रैंक पर आकर लाहौल स्पीति के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम ऊंचा किया था. इसके अलावा राम सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2008 बैच असम-मेघालय कैडर मिला और वर्तमान में वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर हैं. राम सिंह के घर से एक व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक के उच्च अधिकारी सीजीएम के पद पर, दो आईएएस अफसर, एक भारतीय राजस्व सेवा विभाग (आईआरएस अफसर) और एक बैंक अधिकारी हैं.

Intro:सोशल मीडिया में छाया लाहौल स्पीति का युवा आईएएस
लाहौल स्पीति का वह आईएएस अफसर जो 10 किमी पैदल चलकर सब्जी खरीदता है

सिविल सेवा परीक्षा में आल इंडिया में हासिल किया था 72 रैंक Body:



लाहौल स्पीति जिले के उप तहसील उदयपुर, गाँव जहलमा के 2008 बैच के आईएएस अफ़सर राम सिंह इन दिनों सोशल मीडिया,प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर छाया हुआ है।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2007 सिविल सेवा परीक्षा में राम सिंह ने आल इंडिया 72 रैंक पर आकर लाहौल स्पीति के साथ साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम उँचा किया।

राम सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2008 बैच असम-मेघालय कैडर मिला और वर्तमान में वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर है।

राम सिंह के घर से एक भारतीय रिजर्व बैंक के उच्च अधिकारी सी॰जी॰एम॰ के पद पर , दो आईएएस अफ़सर, एक भारतीय राजस्व सेवा विभाग (आईआरएस अफ़सर) और एक बैंक अधिकारी है ।

मेघालय में लाहौल के यह आईएस अधिकारी लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित कर रहा है। ताकि वे फिट रह सकें। वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर राम सिंह न केवल हर दिन सुबह टहलने जाते हैं, बल्कि हफ्ते में दो से तीन बार सब्जी खरीदने के लिए 10-12 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं और बाजार से जैविक सब्जियां लाते हैं। इतना ही नहीं सब्जी के अलावा बाजार से दूसरे सामान लाने के लिए पारंपरिक बांस की टोकरी का इस्तेमाल करते हैं, जिसे वे खुद घर से ले जाते हैं।

ट्रैफिक और पार्किंग से बचना चाहते हैं

राम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "ऑर्गेनिक सब्जी की खरीदारी, कोई प्लास्टिक, कोई वाहन प्रदूषण, कोई ट्रैफिक जाम नहीं। फिट इंडिया, फिट मेघालय, जैविक, स्वच्छ वातावरण। 10 किमी की सुबह की सैर। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके वॉकथॉन के पीछे की वजह ट्रैफिक और वाहन पार्किंग से बचना और फिट रहना है।

Conclusion:पिछले छह महीने से वे ऐसा कर रहे हैं। कभी-कभी अपनी पत्नी के साथ जाते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत अधिक ट्रैफिक जाम और पार्किंग के मुद्दे हैं। फिर प्लास्टिक का मुद्दा है। इसलिए इन्हें निपटाना चाहिए। बांस की टोकरियों का उपयोग करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.