कुल्लू: लाहौल स्पीति जिले के उप तहसील उदयपुर के गांव जहलमा के रहने वाले आईएएस ऑफिसर राम सिंह जाम की समस्या से निजात पाने के लिए 10 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करके जैविक सब्जियां बाजार से लाते हैं.
मेघालय में आईएएस अधिकारी राम सिंह लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि वो फिट रह सकें. वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर राम सिंह न केवल हर दिन सुबह टहलने जाते हैं. इसके अलावा दूसरे सामान लाने के लिए पारंपरिक बांस की टोकरी का इस्तेमाल करते हैं, जिसे वे खुद घर से ले जाते हैं.
राम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा 'ऑर्गेनिक सब्जी की खरीदारी, कोई प्लास्टिक, कोई वाहन प्रदूषण, कोई ट्रैफिक जाम नहीं. फिट इंडिया, फिट मेघालय, जैविक, स्वच्छ वातावरण और 10 किमी की सुबह की सैर. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आईएएस अधिकारी राम सिंह ने बताया कि उनके वॉकथॉन के पीछे की वजह ट्रैफिक और वाहन पार्किंग से बचना और फिट रहना है. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से वो ऐसा कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हमारे पास बहुत अधिक ट्रैफिक जाम, पार्किंग और प्लास्टिक का मुद्दा है, इसलिए इन्हें निपटाना चाहिए.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2007 सिविल सेवा परीक्षा में राम सिंह ने आल इंडिया 72 रैंक पर आकर लाहौल स्पीति के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम ऊंचा किया था. इसके अलावा राम सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2008 बैच असम-मेघालय कैडर मिला और वर्तमान में वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर हैं. राम सिंह के घर से एक व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक के उच्च अधिकारी सीजीएम के पद पर, दो आईएएस अफसर, एक भारतीय राजस्व सेवा विभाग (आईआरएस अफसर) और एक बैंक अधिकारी हैं.