ETV Bharat / city

एचआरटीसी कर्मचारियों के हौसले को सलाम, कुल्लू में बर्फबारी के बाद भी अटल टनल के रास्ते लाहौल पहुंचाई बसें

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:04 PM IST

एचआरटीसी ने अब कुल्लू जिले से लाहौल की ओर अपनी बसों को भेजना शुरू कर दिया है. बुधवार को कर्मचारियों ने सड़क से बर्फ हटा कर उस पर मिट्टी डाली, ताकि सड़क से वाहनों को गुजरने में आसानी हो. एचआरटीसी केलांग के कर्मचारियों (HRTC sent buses to Lahaul) ने इसी तरह से काम करते हुए मनाली से 10 बसों को केलांग (HRTC buses to keylong) तक पहुंचाया, ताकि मौसम साफ होने की स्थिति में लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में भी बस सेवा को शुरू किया जा सके.

HRTC buses to Keylong
एचआरटीसी ने केलांग पहुंचाई बसें

कुल्लू: एचआरटीसी ने अब कुल्लू जिले से लाहौल की ओर अपनी बसों को भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि सोलंग नाला से आगे अटल टनल तक जगह-जगह बर्फ जमा होने के कारण (HRTC sent buses to Lahaul) कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को कर्मचारी खुद बस से नीचे उतरे और सड़क से बर्फ हटा कर उस पर मिट्टी डाली, ताकि सड़क से वाहनों को गुजरने में आसानी हो.

एचआरटीसी केलांग के कर्मचारियों ने इसी तरह से काम करते हुए मनाली से 10 बसों को केलांग पहुंचाया, ताकि मौसम साफ होने की स्थिति में लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में भी बस (snowfall in Kullu) सेवा को शुरू किया (Bus facility to lahaul) जा सके. बीती रात को अटल टनल के दोनों छोर पर ताजा बर्फबारी हुई है, जिस कारण यह मार्ग बडे़ वाहनों के साथ-साथ सामान्य वाहनों के चलने लायक नहीं है.

वीडियो.

ऐसे में एचआरटीसी की दस बसों को (snowfall at Atal tunnel lahaul) लाहौल पहुंचाया जाना जरूरी था. जिसके चलते एचआरटीसी बसों के चालक परिचालकों ने बहादुरी दिखाते हुए इन बसों को अटल टनल के रास्ते जहां सड़क पर बर्फ की परत जमी हई थी, वहां स्वयं मिट्‌टी बिछाकर इन दस बसों को (HRTC buses to keylong) केलांग तक पहुंचाया.

एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंगल मनेपा ने (HRTC Keylong depot) कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारियों ने 10 बसों को केलांग पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर जमी बर्फ के चलते बसों के फिसलने का खतरा बना हुआ था. कर्मचारियों ने वहां पर मिट्टी बिछाकर बसों को आगे निकाला है. उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में अभी मौसम साफ होने की स्थिति में लोगों को बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Covid Vaccination in Himachal: 15 से 18 साल के बच्चों का 3 जनवरी से होगा टीकाकरण, तैयारियां शुरू

कुल्लू: एचआरटीसी ने अब कुल्लू जिले से लाहौल की ओर अपनी बसों को भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि सोलंग नाला से आगे अटल टनल तक जगह-जगह बर्फ जमा होने के कारण (HRTC sent buses to Lahaul) कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को कर्मचारी खुद बस से नीचे उतरे और सड़क से बर्फ हटा कर उस पर मिट्टी डाली, ताकि सड़क से वाहनों को गुजरने में आसानी हो.

एचआरटीसी केलांग के कर्मचारियों ने इसी तरह से काम करते हुए मनाली से 10 बसों को केलांग पहुंचाया, ताकि मौसम साफ होने की स्थिति में लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में भी बस (snowfall in Kullu) सेवा को शुरू किया (Bus facility to lahaul) जा सके. बीती रात को अटल टनल के दोनों छोर पर ताजा बर्फबारी हुई है, जिस कारण यह मार्ग बडे़ वाहनों के साथ-साथ सामान्य वाहनों के चलने लायक नहीं है.

वीडियो.

ऐसे में एचआरटीसी की दस बसों को (snowfall at Atal tunnel lahaul) लाहौल पहुंचाया जाना जरूरी था. जिसके चलते एचआरटीसी बसों के चालक परिचालकों ने बहादुरी दिखाते हुए इन बसों को अटल टनल के रास्ते जहां सड़क पर बर्फ की परत जमी हई थी, वहां स्वयं मिट्‌टी बिछाकर इन दस बसों को (HRTC buses to keylong) केलांग तक पहुंचाया.

एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंगल मनेपा ने (HRTC Keylong depot) कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारियों ने 10 बसों को केलांग पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर जमी बर्फ के चलते बसों के फिसलने का खतरा बना हुआ था. कर्मचारियों ने वहां पर मिट्टी बिछाकर बसों को आगे निकाला है. उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में अभी मौसम साफ होने की स्थिति में लोगों को बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Covid Vaccination in Himachal: 15 से 18 साल के बच्चों का 3 जनवरी से होगा टीकाकरण, तैयारियां शुरू

Last Updated : Dec 29, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.