कुल्लूः जिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पर्यटकों व आम लोगों की आवाजाही में किसी तरह की समस्या ना आए, इसके लिए एचआरटीसी सभी तैयारियां शुरू कर दी है. 8 से 14 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव में एचआरटीसी स्पेशल तौर पर 25 इलेक्ट्रिक बसों समेत 50 अतिरिक्त बसों को चलाएगा.
एचआरटीसी ने दूसरे डिपो से 10 अतिरिक्त बसों को भी मंगवाया है. जिसमें दिल्ली कुल्लू, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत जिले के ग्रामीण रूटों पर बस सेवा भी शुरू की जाएगी. दशहरा उत्सव में लाखों लोगों की भागीदारी वाले देवी देवताओं के महाकुंभ में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा दी जाएगी.
वहीं, दशहरा में निगम कुल्लू के साथ ग्रामीण इलाकों के लिए रात दिन सेवा देना पड़ती है. दशहरा उत्सव के दौरान रात को कला केंद्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद भी इन बसों की सेवा ली जाएगी. वहीं, कुल्लू बजौरा, आनी, लग्वेली के बीच बसों को चलाया जाएगा. जिससे दशहरा में लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सके.
एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि निगम दशहरा में 25 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. वहीं निगम ने 10 बसें बाहरी डिपो से भी मंगवाई हैं.,ताकि दशहरा उत्सव के दौरान बसों की कमीं से लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- हर हाल में निभाई जाती है कुल्लू दशहरा की अटूट परंपराएं, देवी-देवताओं के दर्शन के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालू